सेंधवा: भाजयुमो ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन, पूर्व सैनिक का सम्मान
भारतीय जनता युवा मोर्चा सेंधवा द्वारा कारगिल विजय दिवस पर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व सैनिक श्री जितेंद्र राठौर का सम्मान भी किया गया।

सेंधवा: भारतीय जनता युवा मोर्चा सेंधवा द्वारा शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर नगर के शहीद स्मारक जय स्तंभ पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। जिला मंत्री विवेक तिवारी ने जानकारी दी कि पूरे प्रदेश में भाजयुमो द्वारा एक साथ शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाकर वीर शहीदों को माल्यार्पण कर नमन किया गया। इसी क्रम में सेंधवा नगर स्थित जय स्तंभ पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
पूर्व सैनिक का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान नगर के भारतीय सेना से सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक श्री जितेंद्र राठौर का शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पमाला से सम्मान किया गया। इस अवसर पर विवेक तिवारी ने कहा कि भारतीय सेना का गौरव ही राष्ट्र की अस्मिता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत का परिचय कराया है।
विवेक तिवारी ने कहा कि कारगिल से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक भारतीय सेना की तीनों टुकड़ियों ने अद्वितीय पराक्रम दिखाया है। उन्होंने कहा कि भाजयुमो युवाओं को सैनिकों के बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहने की सीख देता है।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्यजन रहे मौजूद
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग, छोटू चौधरी, सुनील अग्रवाल, रोहित गर्ग, पार्षद कमल पाटिल, श्याम पाटिल, विक्की छाबड़ा, दीपक पाटिल, विक्की वर्मा, कालू सांवले, ललित मालवे, देवेश सोनी, मयंक राठौर, शकील चंडीजा, वाहिद कुरेशी एवं बबलू चौधरी उपस्थित रहे।