बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; 4 विधानसभाओं के 24 मंडल की बैठक कर मण्डल अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु उनसे वन टू वन चर्चा

संगठन पर्व 2024 के तहत मण्डल अध्यक्ष निर्वाचन हेतु रायसुमारी व चारो विधानसभाओं की बैठक

बड़वानी। रमन बोरखड़े। संगठन पर्व 2024 के तहत मण्डल अध्यक्ष निर्वाचन हेतु रायसुमारी व चारो विधानसभाओं की बैठक का कार्य जिला भाजपा कार्यालय में दो दिनों से किया जा रहा है। जिसमे जिले की चारो विधानसभाओं के सभी 24 मण्डलों के आपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधिगणो की बैठक कर मण्डल अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु उनसे वन टू वन चर्चा की गई।
जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि संगठन पर्व-2024 के तीसरे चरण के अंतर्गत मण्डल अध्यक्ष का निर्वाचन होना है। संगठन पर्व जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम बंसल ने चारों विधानसभाओं के आपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं की अलग-अलग विधानसभाओं की बैठकें आयोजित कर सम्बंधित मण्डलों में निवासरत आपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओ से मण्डल अध्यक्ष के नामो पर बंद कमरे में वन-टू-वन चर्चा करि। इसी के तहत रविवार को दो विधानसभा सेंधवा एवं पानसेमल की बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओ, जनप्रतिनिधियों व जिला पदाधिकारियो से बंद कमरे में अपने-अपने मण्डल अध्यक्षो के नामो पर रायसुमारी की गई।
इसी तरह से सोमवार को बड़वानी एवं राजपुर विधानसभाओं के सभी मण्डलो के आपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ताओं से अलग-अलग अपने-अपने मण्डलों के अध्यक्षो के नाम पर वन टू वन चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम बंसल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन पर्व का यह तीसरा चरण चल रहा है जिसमे 15 दिसम्बर तक सभी मण्डल अध्यक्षो को चुनना है।

31bced3d eb59 4a5e 937e 1183f1824714

यह रहेगा मापदंड-
श्री बंसल ने बताया कि मण्डल अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु आवश्यक मापदंड तय किये गए जिसमे सभी की उम्र 35 से 45 साल की होना है। सभी को सक्रिय कार्यकर्ता होना आवश्यक है, किसी पर भी आपराधिक प्रकरण दर्ज ना हो, पार्टी के आर्थिक मामले में क्लियर हो तथा जो अभी बूथ अध्यक्ष बनाया गया है वो मण्डल अध्यक्ष बनने की पात्रता नही रखेगा।

11 दिसम्बर को बूथ अध्यक्षो की होगी रायसुमारी-
आगे उन्होंने बताया कि 11 दिसम्बर को जिले के सभी मण्डलों में बूथ अध्यक्षो की रायसुमारी का कार्य मण्डल संगठन पर्व सहयोगियों की उपस्थिति में दोपहर 12 से 3 बजे तक किया जाएगा।

05a92ec7 80b7 4e81 b53e 60b9dde313ec

तीन नामो की पैनल होगी तैयार-
श्री बंसल ने बताया की सभी मण्डल अध्यक्षो के निर्वाचन हेतु तीन-तीन नामो की पैनल तैयार कर बंद लिफाफे में आगे भोपाल भेजी जाएगी।

यह रहे मौजूद-
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कमलनयन इंगले, जिला निर्वाचन सहप्रभारी द्वय ओमप्रकाश खंडेलवाल व अजय यादव मौजूद रहे।

यह हुए आपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता-
दो दिनों तक चली रायसुमारी में सभी मण्डलों के अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पार्टी अथवा राष्ट्रीय पदाधिकारी, मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष, वर्तमान जनप्रतिनिधिगण, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व जिला अध्यक्ष आदि आपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button