
बड़वानी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे और सिविल सर्जन डॉ अनीता सिंगारे ज़िला चिकित्सालय बड़वानी के मार्गदर्शन में लायंस क्लब बड़वानी सिटी और ज़िला चिकित्सालय बड़वानी के संयुक्त तत्वावधान में 6 मई को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे 20 मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए श्री शंकरा आई सेंटर इंदौर भेजा गया। जहां पर उनका निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया जायेगा।
लायन महेश शर्मा ने बताया कि उक्त नेत्र शिविर में बड़वानी जिले एवं आस पास के जिलों से लगभग 75 नेत्र मरीज़ अपना ईलाज कराने के लिए पहुंचे। जिला चिकित्सालय के डॉक्टर आशीष सेन और नेत्र सहायक अनिल राठौड़, रविन्द्र टेकाम ने मरीजों का परीक्षण किया। 75 मरीजों में से 20 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। जिनकी शिविर स्थल पर ही ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच भी की गई ।
लायन राम जाट ने बताया कि सभी 20 मोतियाबिंद के मरीजो को लैंस प्रत्यारोपण हेतु शंकरा आई सेंटर इन्दौर बस द्वारा भेजा गया है। जहां पर ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किए जा कर दवाई चश्में भी निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।