
बड़वानी
जिले में 05 फरवरी से प्रारंभ होने वाली विकास यात्राओं के अंतर्गत 19 फरवरी को विकास यात्रा जिले की तीनं विधानसभाओं की ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायो के वार्डो में निकाली जायेगी।
जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा राजपुर की विकास यात्रा 19 फरवरी को नगर परिषद राजपुर में वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय राजपुर से यात्रा प्रारंभ कलश यात्रा, कन्या पूजन, मुख्यमंत्री शहरी अधोसरंचना के अंतर्गत तृतीय चरण अंतर्गत सीसी रोड का भूमिपूजन, प्रधानमंत्री आवास योजना, गृह प्रवेश, वार्ड क्रमांक1, 2 एवं 3 में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजना के हितग्राहियो को लाभ वितरण, वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 में विभिन्न हितग्राहीमूलक योजना के हितग्राहियो को लाभ वितरण, वार्ड क्रमांक 12, 13 एवं 14 में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत गृह प्रवेश, वार्ड क्रमांक 15 में जवाहर चैक चन्द्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर झासी की रानी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण, वार्ड क्रमांक 6 , 7 एवं 8 में जनसभा एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम होगा ।
विधानसभा पानसेमल की विकास यात्रा 19 फरवरी को ग्राम भूरापानी, गवाड़ी, सेंगवी, पिपलधार में रात्रि विश्राम होगा।
इसी प्रकार विधानसभा सेंधवा की विकास यात्रा के दौरान 19 फरवरी को ग्राम उमर्टी में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश एवं शपथ दिलाना, सीसी रोड, होज टंकी का शिलान्यास, नाडेप का लोकापर्ण, ग्राम राजनगाव में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना एवं शपथ दिलाना, ग्राम घेगांव में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना, आंगनवाड़ी का लोकापर्ण, अमृत सरोवर तालाब का शिलान्यास, ग्राम दुधखेड़ा में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना, ग्राम दुगानी में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना, होज टंकी का शिलान्यास, आंगनवाड़ी भवन का लोकापर्ण, ग्राम अम्बावतार में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना, ग्राम देवली में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना, होज टंकी का लोकापर्ण, सामुदायिक नाडेप का शिलान्यास, ग्राम चिचआमली में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना, ग्राम चिचपानी में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना, ग्राम जामटी में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना, आंगनवाड़ी, सीएससी का शिलान्यास, सोकपीट, नाडेप का लोकापर्ण, ग्राम बेलघाट में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना, ग्राम धामन्या में स्वच्छता अभियान चलाना, मुख्य स्थलो पर पौधारोपण करना, ग्राम की सफलता की कहानी लिखना, व्यसन मुक्ति संदेश की शपथ दिलाना, 2 होज टंकी शिलान्यास, सीसी रोड निर्माण का लोकापर्ण कर रात्रि विश्राम करेगी ।



