बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; सुशीला देवी संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है सिकलसेल का परीक्षण

बड़वानी। सिकल सेल एनीमिया की जल्दी पहचान और सही निदान ही समाधान है। इसका अनुवांशिक रूप से प्रसार भविष्य की पीढ़ीयो के लिए अभिशाप है जैसे संदेश के साथ जनजाति बहुल ग्रामीण तथा दूरस्थ अंचल में जांच तथा परामर्श शिविर का आयोजन सुशीला देवी फाउंडेशन द्वारा अनवरत जारी है ।
संस्था द्वारा बड़वानी जिले के राजपुर विकासखंड के ग्राम सेमल्या खोदरा में आयोजित शिविर में कुल 66 लोगों की जाँच की गई स जिसमें 5 नमूने पॉजिटिव पाये गये । संस्था द्वारा जेनेटिक काउंसलिंग भी जारी है ।