बड़वानी; सुरक्षा जवान के पद पर विशेष भर्ती अभियान, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से जनपदों में लगेंगे शिविर

बड़वानी; भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के द्वारा एसआईएस लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती हेतु जिले की जनपदों में शिविर लगाकर विशेष भर्ती अभियान 29 दिसम्बर से 05 जनवरी तक चलाया जायेगा।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती काजल जावला से प्राप्त जानकारी अनुसार सुरक्षा जवान के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं उत्तीर्ण, आयु सीमा 18 से 45 वर्ष, 168 सेमी उंचाई तथा वजन 52 से 96 किलोग्राम निर्धारित है। वही सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक व कम्प्यूटर, 21 से 45 वर्ष की आयु, 172 सेमी उंचाई एवं वजन 55 किलोग्राम से 82 किलोग्राम निर्धारित है। सुरक्षा जवान को 16 से 20 हजार रुपये मासिक वेतन तथा सुरक्षा सुपरवाईजर को 18 से 22 हजार रुपये मासिक वेतन पोस्टिंग के आधार पर दिया जायेगा। जिला पंचायत सीईओ ने जिले के युवाओं से इस भर्ती में भाग लेने का आव्हान किया है।
जिले में इन स्थानों पर लगेंगे शिविर
जिला प्रबंध श्रीमती अनुराधा पाटीदार से प्राप्त जानकारी अनुसार 29 दिसम्बर को जनपद पंचायत कार्यालय बड़वानी के सभागृह में, 30 दिसम्बर को जनपद पंचायत कार्यालय पानसेमल के सभागृह में, 31 दिसम्बर को जनपद पंचायत कार्यालय पाटी के सभागृह में, 1 जनवरी को जनपद पंचायत कार्यालय राजपुर के सभागृह में, 2 जनवरी को जनपद पंचायत कार्यालय सेंधवा के सभागृह में, 3 जनवरी को जनपद पंचायत कार्यालय ठीकरी के सभागृह में तथा 5 जनवरी को जनपद पंचायत कार्यालय निवाली के सभागृह में सुरक्षा जवान की भर्ती हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर का समय प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक रहेगा।
भर्ती से संबंधित आवश्यक दस्तावेज
10वीं, 12वी एवं स्नातक की अंकसूची, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक पासपोर्ट साईज फोटो आवश्यक है। वही चयनित अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन हेतु 350 रुपये का शुल्क देय होगा।
नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधाएं
रिटायरमेंट – रिटायरमेंट की उम्र सीमा 65 वर्ष की होती है।
मेस एवं आवास – नौकरी के दौरान रियायती दरों पर मेस व आवास की सुविधा उपलब्ध रहती है।
वेतन वृद्धि – प्रत्येक वर्ष अथवा सरकार के न्यूनतम वेतन में वृद्धि होने पर कर्मचारी के वेतन में वृद्धि किया जाता है।
ग्रेच्युटी – इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपकी नौकरी कम से कम 5 वर्षों की होनी चाहिए जिसके बाद रिटायरमेंट के समय अथवा इससे पहले एक मोटी रकम के रूप में कम्पनी की तरफ से आपको ग्रेज्युटी के रूप में दिया जाता है।
ई.एस.आई. – कर्मचारी एवं उनकी पत्नी, बच्चे एवं माता-पिता का ई. एस. आई. हॉस्पीटल में मुक्त ईलाज की सुविधा मिलती है।
पी.एफ – यह एक बैंक एकाउन्ट की तरह होता है जिसमें आपके वेतन से 12 प्रतिशत एवं उतनी ही राशि कंपनी के तरफ से आपके एकाउन्ट में प्रतिमाह जमा किया जाता है जो रिटायरमेंट के समय अथवा उससे पहले भी एक मोटी रकम के रूप में निकाल सकते है।
लोन की सुविधा – जीडीएक्स ग्रुप परिवार सुलभ लोन स्कीम के तहत रियायती दरों पर कर्मचारी के लिये लोन की सुविधा उपलब्ध रहती है।
प्रमोशन – समय-समय पर एच आर पॉलिसी के अन्तर्गत प्रमोशन की सुविधा मिलती है। सेवा प्रावधान कर्मचारी की असमय मौत होने पर उनके परिवार को उचित राशि तत्काल प्रभाव से उपलब्ध करायी जाती हैं।