बड़वानी; सीएम हेल्प लाईन पर नान अटेण्डेंट शिकायते होने पर संबंधित अधिकारी पर अर्थदण्ड लगाया जायेगा- कलेक्टर
लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के आवेदन लेने का कार्य किया जाये प्रतिदिन-कलेक्टर

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
लाड़ली बहना योजना प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना के तहत 1 जनवरी 2023 को 23 से 60 तक की आयु की महिलाओं के आवेदन पत्र लेने का कार्य संबंधित नगर निकायों एवं जनपदों में किया जा रहा है। अतः सभी महिलाओं के आवेदन पत्र शिविरों में प्रतिदिन लिये जाये एवं उन आवेदनों को आनलाईन दर्ज किया जाये। साथ ही शिविर स्थल पर महिलाओं के बैठने, पानी एवं छाया की व्यवस्था भी होनी चाहिए।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते सोमवार को समय सीमा बैठक के दौरान लाड़ली बहना योजना की समीक्षा करते हुए कही। इस दौरान उन्होने निर्देशित किया कि शिविर स्थल पर ही जिन महिलाओं का ईकेवायसी नही है, उनका ईकेवायसी किया जाये एवं महिलाओं को बताया जाये कि उनका ईकेवायसी 24 घंटे में अपडेट हो जायेगा उसका बाद उनका आवेदन पत्र लिया जायेगा।

समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सीएम हेल्प लाईन पर नान अटेण्डेंट शिकायते होने पर संबंधित अधिकारी पर अर्थदण्ड लगाया जायेगा। अतः अधिकारी सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को पढ़े एवं उसका संतुष्टिपूर्वक निराकरण करवाने का प्रयास करे। साथ ही समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि पीएम केयर फार चिल्ड्रन योजना के तहत लाभान्वित बच्चों के नाम उनके माता-पिता के नाम से दर्ज सम्पत्ति को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया भी तहसीलदार द्वारा पूरी की जाये।
समय सीमा बैठक के दौरान आहरण संवितरण अधिकारियों को कोषालय में बिल को लेकर क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए इस बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया एवं जेम पोर्टल से किस प्रकार नियमानुसार शासकीय विभागों के अधिकारी खरीदी कर सकते है इस बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया।