
कलेक्टर की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग द्वारा शुक्रवार को कलेक्टरेट कार्यालय बड़वानी सभागृह में जिले में आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत सचिव, जीआरएस एवं सब इंजीनियरों से जिले मंे स्वीकृत, निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवनों की वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी लेकर गुणवत्तापूर्ण कार्य समय सीमा में करने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम भड़गोन, बांदरियाबड़, रोजनीमाल, खारिया, कोलकी के निर्माणाधीन आंगनवाड़ी भवनों के संबंध में संबंधित सब इंजीनियरों ने कुछ समय में कार्य पूर्ण करने का आश्वासन देने पर कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि लिखित में शपथ पत्र जमा करवाकर उक्त आश्वासन देवे।
वर्ष 2015-16 से 2023-24 तक स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण स्थिति एवं अप्रारंभ कार्याे के संबंध में समीक्षा कर ग्राम पंचायत चेरवी के सचिव द्वारा बरती गई लापरवाही के चलते एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये।
साथ ही बैठक से अनुपस्थित रहनेे वाले व्यक्तियों को नामजद नोटिस देने के निर्देश भी दिये। वही जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन भवनों के कार्य का निरीक्षण जिला स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर भवनों का निरीक्षण करवाये।
बैठक के दौरान प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री सोहन कनाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आरएस गुण्डिया, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अजय कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।