बड़वानी; लोकसभा निर्वाचन; 2024 जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बड़वानी शहर में निकाला फ्लैग मार्च, वीडियो देखे, क्या बोले कलेक्टर फटिंग

बड़वानी रमन बोरखडे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ राहुल फटिंग एवं बडवानी पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने लोकसभा निर्वाचन के तहत लागू हुई आदर्श आचरण संहिता के मद्देनजर बड़वानी शहर में दल बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। बड़वानी शहर के झण्डा चौक से प्रारंभ हुआ फ्लैग मार्च कालका माता मंदिर रोड़ होते हुए देवीसिंग मार्ग, मोटीमाता चौक, कारंजा से होते हुए कोर्ट चौराहे पर समाप्त हुआ। इस दौरान शहर वासियों को आदर्श आचरण संहिता के बारे में जानकारी भी दी गई।
जानकारी देते कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ राहुल फटिंग
दरअसल लोकसभा निर्वाचन की तारीख की घोषणा के बाद जिले में धारा 144,संपत्ति विरूपण,कोलाहल अधिनियम लागू किए गए है । कोतवाली थाना बड़वानी से नगर के प्रमुख मार्गो से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में कलेक्टर डॉ राहुल फटींग,एसपी पुनीत गेहलोद,एसडीएम भूपेंद्र रावत सहित पुलिस अधिकारी एवम पुलिस कर्मी शामिल रहे। कलेक्टर ने बताया आज चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस के बाद जिले में 13 मई को मतदान होंगे वही 4 जून को परिणाम घोषित होंगे।

चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू-कलेक्टर
चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आज अर्थात् शनिवार से जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है । समस्त शासकीय कर्मी इस आदर्श आचरण संहिता को दृष्टिगत रखते हुये अनिवार्य रूप से इसका पालन करेंगे । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है। अवकाश स्वीकृति हेतु जिला पंचायत बड़वानी सीईओ को अधिकृत किया गया है। समस्त शासकीय कर्मी मुख्यालय से बाहर जाने हेतु जिला पंचायत सीईओ से अनुमति प्राप्त कर ही प्रस्थान कर सकेंगे। ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो निर्वाचन आचार संहिता प्रारंभ होने के पर्वू से अवकाश पर है तो उनके अवकाश प्रकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बड़वानी कार्यालय को प्रस्तुत करे।



