
10 लाख 78 हजार 71 मतदाता डालेंगे वोट
बड़वानी। रमन बोरखड़े। लोकतंत्र की पूर्णाहुति में 13 मई को जिले के 1226 मतदान केन्द्रो पर वोट डाले जायेंगे । प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होने वाली वोटिंग में 10 लाख 78 हजार 71 मतदाता वोट डाल सकेगे । इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 37 हजार 517 व महिला मतदाता की संख्या 5 लाख 40 हजार 533 तथा अन्य मतदाता की 21 है ।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा सेंधवा में बनाये गये 307 मतदान केन्द्रो पर 143410 पुरूष व 143821 महिला एवं अन्य 14 मतदाता है, इस प्रकार कुल 287245 मतदाता, विधानसभा राजपुर में बनाये गये 292 मतदान केन्द्रो पर 126646 पुरूष व 126895 महिला एवं अन्य 2 मतदाता इस प्रकार कुल 253543 मतदाता, विधानसभा पानसेमल में बनाये गये 287 मतदान केन्द्रो पर 127936 पुरूष व 131055 महिला एवं अन्य 2 मतदाता इस प्रकार कुल 258993 मतदाता, विधानसभा बड़वानी में बनाये गये 340 मतदान केन्द्रो पर 139525 पुरूष व 138762 महिला एवं अन्य 3 मतदाता इस प्रकार कुल 278290 मतदाता वोट डाल सकेंगे ।