बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी का अनोखा अंदाज, सपरिवार पहुंचे कुम्हारों के घर, शाल ओढ़ाकर किया सम्मान खरीदे मिट्टी के दिये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल अभियान का दिया संदेश, कुम्हारों के घर पहुँचकर बनाये मिट्टी के दिये

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी हमेशा अपने अलग अंदाज की की कार्यशैली से जनता के दिलों में अपनी जगह बनाते आये हैं। उनका वही अंदाज रविवार को कुम्हार परिवार के बीच देखने को मिला, जब सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी शहर के कुम्हारों के घर पहुँचे और स्वयं अपने हाथों से चक्का घुमाकर मिट्टी से दीये बनाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी जब दीपावली पर कुम्हारों के बीच पहुँचे थे जब उन्होंने देखा था कि कई कुम्हार पुराने समय के चक्के से मिट्टी की वस्तुएं बनाकर अपना जीविकोपार्जन कर रहें हैं, तब उन्होंने सांसद स्वेच्छानुदान निधि से इलेक्ट्रॉनिक मशीनें भेंट की थी जिससे अब कम समय मे अधिक मात्रा में मिट्टी से बनने वाले उत्पाद बनाकर कुम्हार समाजजन अपना रोजगार चला रहें हैं।

e4c7833d 01fc 4849 b7a1 876d2027138b

किसी जनप्रतिनिधि ने ऐसा सम्मान नहीं किया-
समाज के लोगों ने राज्यसभा सांसद को अपने बीच पाकर खुशी व्यक्त की और कहा कि अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने उनका ऐसा सम्मान नहीं किया, जबकि राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी प्रतिवर्ष हमारे घर आकर हमारा मान-सम्मान करते हैं। हम समस्त समाजजन उनके सदैव आभारी रहेंगे।

fb81a1f0 e75b 4f71 8256 ca99beea087e

मिट्टी से बने दियों से करें घर रोशन
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने बताया कि प्रजापत समाज के भाई-बहन मिट्टी से सोना बनाने का कार्य करते हैं। साथ ही उन्होंने समस्त देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस दीवाली सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान अनुसार अधिक से अधिक लोकल फॉर वोकल का इस्तेमाल करते हुए मिट्टी से बने दियों से ही अपने घर-प्रतिष्ठान को रोशन करें, ताकि गरीब कुम्हार भाइयों के बच्चें भी खुशी से दीवाली मना सके और उनके घर भी खुशियों से जगमगा उठे।

a9c731e7 8a45 4d06 901c e3d7728f711a

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!