बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी। जादू-टोने की आड़ में 12 लाख की ठगी, बड़वानी पुलिस ने दो ठगों को दबोचा

तकनीकी अनुसंधान से खुला राज, 12.43 लाख के जेवरात किए गए बरामद

बड़वानी। शहर के स्नेह नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ जादू-टोने के बहाने की गई ठगी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन शातिर ठगों ने पूजा-पाठ के नाम पर घर में घुसकर 12.43 लाख रूपये के सोने के जेवरात अलमारी से चुरा लिए थे।

पीड़ित पाटूसिंह द्वारा बड़वानी थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसने पारिवारिक समस्याओं के समाधान के लिए ओमप्रकाश नामक कथित तांत्रिक से संपर्क किया था। ओमप्रकाश ने पूजा-पाठ के बहाने पीड़ित और उसके परिजनों को घर के अलग-अलग हिस्सों में भेजा और इस दौरान अलमारी से बहुमूल्य आभूषण पार कर दिए। चोरी इतनी सफाई से की गई कि कई दिनों तक किसी को संदेह तक नहीं हुआ।

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देश पर एसडीओपी दिनेश सिंह चौहान के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी जांच और वैज्ञानिक तरीकों से जांच को आगे बढ़ाया और आरोपियों की पहचान की।

a9774420 89e0 42b7 858a 8af4ee10bf7d

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ओमप्रकाश उर्फ कालू (45 वर्ष) और उसका सहयोगी श्याम (25 वर्ष), दोनों निवासी सोन्दुल जांगरवा बसाहट शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

यह आभूषण किए जब्त-
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो हार, दो अंगूठियाँ, झुमके, चेन और चूड़ियाँ बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत 12 लाख 43 हजार रूपये आँकी गई है।

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उप निरीक्षक राजीव सिंह ओसाल, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र परिहार, आरक्षक संदेश, अनिल बामनिया, महिला आरक्षक रश्मी और आरक्षक सरदार सिंह डोडवा की सराहनीय भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!