बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी में प्रेस वार्ता में बोले नवागत एसपी- पीड़ित की मदद व न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी

नवागत पुलिस अधीक्षक बड़वानी ने आयोजित की प्रेस कांफ्रेंस

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। नवागत पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के द्वारा शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभा गृह में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।

पुलिस अधीक्षक ने जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और जनता में साइबर अपराध, महिला अपराध व पुलिस को सुगम बनाने की बात कही। एसपी ने कहा कि पीड़ि़त की मदद कैसे कि जाए, महिला व बच्चियों कि सुरक्षा व्यवस्था के प्रति पुलिस को संवेदनशील बनाना आदि के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले इन कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनेगी और उनका समाधान करेगी। ताकि जनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतें पुलिस तक पहुंचा सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह उनकी प्राथमिकता है कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास का माहौल बने और जनता पुलिस पर विश्वास कर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सके।

जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे- एसपी ने कहा कि साइबर अपराध और महिला अपराध के प्रति लोगों में पर्याप्त जागरूकता का अभाव है, इसे देखते हुए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इन अभियानों का उद्देश्य लोगों को इन अपराधों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना है। थाना वरला के उमटी तथा पलसूद के गांवों में इस प्रकार के जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा सके और वे इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
इसके अतिरिक्त, जिले में हिंगोट और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। इस प्रकार के संवाद कार्यक्रमों से जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को सुलझाने में मदद मिलेगी और पुलिस तथा जनता के बीच बेहतर तालमेल स्थापित होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button