.
बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी में तेंदुए की खाल, पंजे एवं अन्य जानवरों के शरीर के अंग, तस्कर पिता-पुत्र गिरफ्तार

.

बड़वानी में तेंदुए की खाल, पंजे एवं अन्य जानवरों के शरीर के अंग, तस्कर पिता-पुत्र गिरफ्तार

सेंधवा। रमन बोरखड़े। वन मंडल एवं पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़वानी जिले की पाटी जनपद के ग्राम करी में छापामार कार्रवाई करते हुए वन्य प्राणियों के अंग बरामद किए है। टीम ने वन्य प्राणियों के अंगों की तस्करी करने वाले पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। रविवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। यहां से दोनों को जेल भेजा गया है।

WhatsApp Image 2024 08 18 at 20.20.15 5f5480db


जानकारी के अनुसार टीम ने बेस्त्या पिता सुरता और सिंगला पिता वेस्त्या के घर दबिश देकर पकड़ा। इनके घर से तेंदुए की खाल, चार नग तेंदुए के पंजे, 17 नग नाखून, मगरमच्छ की खोपड़ी, बंदर के पंजे एक देशी कट्टा एवं भारी मात्रा में औजार जब्त किया है। कक्ष क्र. 140 बीट कोटबांधनी वन परिक्षेत्र पाटी अंतर्गत उक्त प्रकरण की कार्यवाही की गई है। वनमंडलाधिकारी बड़वानी इंदूसिंह गाड़रिया के निर्देशन में उक्त कार्यवाही में उपवनमंडलाधिकारी पाटी अतुल पारधी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी पाटी सचिन लौवंशी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी बोकराटा श्री विजय मौर्य के साथ पुलिस थाना प्रभारी पाटी श्री रोहित पाटीदार एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।दिनांक 18 अगस्त 2024 को आरोपियों को न्यायालय अंजड़ में पेश कर 2 दिवस की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp Image 2024 08 18 at 20.20.15 be276475
WhatsApp Image 2024 08 18 at 20.20.14 9660dea6

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!