बड़वानी: कलेक्टर गुंचा सनोबर ने अधिकारियों को दिए निर्देश — जर्जर भवन खाली कराएं, शिकायतें जल्द निपटाएं
कलेक्टर ने समय सीमा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यो की, कि समीक्षा

बड़वानी; रमन बोरखड़े। कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर सभागृह बड़वानी में समय सीमा सह अंर्तविभागीय समन्वयक संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में दिये गये निर्देश
– बैठक में सीएम हेल्प लाईन में 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के संबंध में जिन विभागों में धीमी गति से शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है, उन्हे काम में विशेष ध्यान देकर ग्रेडिंग में सुधार करने हेतु निर्देशित किया।
– ईकवायसी एवं समग्र रिपोर्ट के संबंध में निर्देशित किया कि सबसे कम कार्य करने वाली ग्रामा पंचायतों के सचिवों को जिला मुख्यालय पर बुलवाये एवं कार्य ना रकने वाले कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए बर्खास्त करने हेतु निर्देशित किया। ईकेवायसी एवं डुप्लीकेट समग्र आईडी का डिलिशन दोनो कार्य साथ-साथ करवाये। पाटी एवं राजपुर में सबसे ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता है।
– राशन ईकेवायसी एवं सत्यापन के संबंध में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि 15 जुलाई तक पूरा खाद्य का स्टाक आ जाये। ताकि हम हितग्राहियों को एक साथ तीन माह का राशन सुगमता से दे पाये।
– वर्षाकाल में ऐसे पुल, पुलिया, रपटा आदि जहां से होकर पानी बहता हो उसे चिन्हांकित कर ड्यूटी लगवाये। जर्जर भवनों को चिन्हांकित करने के साथ नोटिस दे। जहां भी ऐसे भवन हो जिनकी बारिश गिरने की आशंका हो उन्हे खाली करवाये व तोड़ने की कार्यवाही भी करे।
– जनजातीय कार्य विभाग, राज्य शिक्षा केन्द्र एवं महिला एवं बाल विकास विभाग भी जर्जर स्कूल, आंगनवाड़ी भवन, छात्रावासों एवं आश्रमों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दे ताकि उचित कार्यवाही जिला स्तर से कर सके। जिससे कि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो।
– पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए ‘‘एक बगिया मां के नाम‘‘ अभियान चलाया जायेगा। जिसमें स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आधे से एक हेक्टेयर की भूमि पर फलोद्यान लगाया जायेगा। नदियों के उद्गम क्षेत्र में भी वृक्षारोपण व नर्मदा नदी के किनारे जिले की सीमा पर वृक्षारोपण किया जायेगा। जिसमें वन विभाग एवं मनरेगा द्वारा बांस रोप का कार्य किया जायेगा।
– पीएम आवास ग्रामीण एवं शहरी की प्रगति के संबंध में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत सभी निकायों एवं जनपद पंचायातें से डीपीआर भेजने हेतु निर्देशित किया।
-आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में कम कार्य करने वाले निकायों एवं जनपद पंचायत की रिपोर्ट निकलवाकर संबंधित एसडीएम से समीक्षा करवाये।
ऽ टीबी उन्मूलन के अंतर्गत सेंधवा एवं बड़वानी क्षेत्र में सक्सेस रेट कम क्यो है, इन क्षेत्रों में निरंतर कार्य करने की आवश्यकता है।
ऽ आंगनवाड़ी केन्द्रों में टीएचआर पाटी एवं सेंधवा में बढ़ाने एवं संबंधित सीडीपीओ को बेहतर कार्य कर सभी को इसे 90 प्रतिशत तक बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।
ऽ निजी स्कूलों में निजी प्रकाशकों द्वारा उच्च दर पर पुस्तकों के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त कर दोषियों पर अर्थदण्ड लगाने हेतु निर्देशित किया गया।