
इंदौर। दशहरा मैदान रावण दहन समिति के सत्यनारायण सलवाड़िया ने बताया कि विजयदशमी पर 111 फीट ऊंचे रावण के पुतले के बनाने का कार्य प्रगति पर है।
आज ऐतिहासिक दशहरा मैदान पर रावण के मुंह को स्थापित किया गया।
सलवाडिया ने बताया कि गेरा परिवार एवं खेमा इंडस्ट्री द्वारा जो पिछले 50 सालों से रावण दहन की आतिशबाजी का कार्य कर रहा है वह इस वर्ष से भी रावण दहन में उपयोग होने वाली आतिशबाजी का कार्य करेंगे।।।