
बड़वानी; जुलाई से आपकी वार्षिक परीक्षाएं प्रारम्भ हो रही हैं. स्नातक स्तर पर पहली बार फर्स्ट इयर की परीक्षा क्रान्तिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन द्वारा आयोजित की जा रही है. परीक्षा के पैटर्न में बदलाव हुआ है. इसे जानकार आप अपनी तैयारी को पुनः शेप दें, ताकि आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें और उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर सकें.
ये बातें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी की प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में कार्यरत स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के माध्यम से आयोजित मार्गदर्शन सत्रों में डॉ. मधुसूदन चौबे द्वारा विद्यार्थियों को एक सप्ताह से बताई जा रही है.
वोकेशनल कोर्स में है बड़े बदलाव
डॉ. चौबे ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थी को वोकेशनल कोर्स का अध्ययन करना होता है. कुल पैंतीस वोकेशनल कोर्सेस में से विद्यार्थी उपलब्धता और रूचि के अनुसार एक-एक कोर्स का चयन करते हैं. मध्यप्रदेश में सबसे अधिक चुने जाने वाले कोर्सेस में व्यक्तित्व विकास एवं जैविक खेती शामिल हैं. इनके पेपर के पैटर्न में अधिक बदलाव हुआ है. पहले विद्यार्थियों को दो घंटे में चार, वस्तुनिष्ठ प्रश्न आठ अंकों के लिए, चार लघुउत्तरीय प्रश्न तीस अंकों के लिए और दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्न तीस अंकों के लिए हल करने होते थे. अब प्रश्नों की संख्या और अंक विभाजन में बदलाव हुआ है. 22 जुलाई से होने वाली परीक्षा के वोकेशनल पेपर में अब छह अंकों के लिए छह वस्तुनिष्ठ प्रश्न, तीस अंकों के लिए तीन लघुउत्तरीय प्रश्न और चौंतीस अंकों के लिए दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हल करना होंगे. प्रत्येक वस्तुनिष्ठ प्रश्न के लिए एक अंक, प्रत्येक लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए दस अंक और प्रत्येक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए सत्रह अंक होंगे. प्रत्येक लघु उत्तरीय प्रश्न की उत्तर सीमा न्यूनतम सौ शब्दों की और प्रत्येक दीर्घ उत्तरीय प्रश्न की उत्तर सीमा न्यूनतम तीन सौ शब्दों की रहेगी. यह न्यूनतम शब्द सीमा है. इससे कम शब्द नहीं लिखना है. अधिकतम शब्दों की कोई सीमा नहीं है. प्रश्न के स्वरुप, अपनी जानकारी एवं उपलब्ध समय के अनुसार आप उत्तर विस्तार से लिख सकते हैं. नोट्स बनाकर तैयारी करें.
अन्य पेपर्स में शब्द सीमा का प्रावधान
मेजर, माइनर एवं इलेक्टिव विषयों में पूर्व की तरह 6 अंकों के लिए 6 वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 40 अंकों के लिए पांच लघुउत्तरीय प्रश्न और 24 अंकों के लिए दो दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. इनमें शब्द सीमा का प्रावधान किया गया है. आपको लघु उत्तर न्यूनतम दो सौ शब्दों में और दीर्घ उत्तर न्यूनतम 350 शब्दों में लिखना है. अधिकतम शब्द सीमा आप अपने ज्ञान और समय प्रबंधन के अनुसार विस्तारित कर सकते हैं.
प्रायवेट विद्यार्थी भी दें ध्यान
यह व्यवस्था नियमित और प्रायवेट दोनों प्रकार के विद्यार्थियों के लिए है. प्रायवेट परीक्षार्थी भी पैटर्न पर ध्यान दें. वोकेशनल कोर्स के पेपर दो घंटे में तथा मेजर, माइनर एवं इलेक्टिव विषयों के पेपर तीन घंटे में हल करना होंगे. आप परीक्षा के सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिए करियर सेल में संपर्क कर सकते हैं. सहयोग राहुल भंडोले, यश कारोले, कन्हैयालाल फूलमाली, दिव्या जमरे ने दिया.