
बडवानी। पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीतसिंह बिसेन द्वारा सेंधवा शहर थाने पर अपराधों की रोकथाम एवं शहर के गुण्डा निगरानी बदमाश, असामाजिक तत्वों, अपराधिक प्रवत्ति एवं सांप्रदायिकता का माहोल बनाकर शहर की शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगो का थाने पर प्ब्श्रै सॉफ्टवेयर में अपराधीक रिकॉर्ड चौक कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अधिक से अधिक राशी से बाउण्ड ओव्हर किया गया है।
अनावेदकगण संजू उर्फ संजय पिता प्रेम मेहतर, शांतिलाल उर्फ शांतिया पिता शिवराम, आकाश पिता प्रकाश राने, नदीम तेली, नावेद उर्फ टेम्पो तथा बलवंत उर्फ बल्लू प्रजापति की अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन पवित्र के तहत अनावेदकगणों का जिला बदर तैयार पुलिस अधीक्षक बड़वानी के माध्यम से जिला दंडाधिकारी महोदय बड़वानी के समक्ष पेश किया गया।
जिला दंडाधिकारी बड़वानी द्वारा अनावेदकगण नदीम को 04 माह, नावेद उर्फ टेम्पो को 06 माह, बलवंत उर्फ बल्लू को 03 माह, अज़हर उर्फ कालिया को 04 माह के लिए जिला बड़वानी, खरगोन, इंदौर, धार, अलिराजपुर तथा झाबुआ की सीमाओं से जिला बदर किया गया तथा अनावेदक संजू उर्फ संजय मेहतर, शांतिलाल उर्फ शांतिया तथा आकाश राणे की अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु थाने उपस्थिति होने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर द्वारा बताया कि ऑपरेशन पवित्र के तहत जिले में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु एवम सांप्रदायिकता का माहोल खराब करने वालो एवम जन सामान्य को अपराधियों से भय मुक्त करने के लिए शहर के अपराधीक प्रवत्ती के लोगो, गुण्डा, निगरानी बदमाश, असमाजिक तत्व, अवैध गांजा, अवैध आर्म्स, अवैध शराब तस्कर, गिरफ्तारी , स्थाई वारंटी को पकड़कर इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।