
बड़वानी। पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक युवक को अवैध मादक पदार्थ गांजा का सेवन करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर द्वारा जिले में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर नियंत्रण हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों के सेवन व तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त एवं निरंतर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में, 01.06.2025 को थाना बड़वानी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग मटन मार्केट क्षेत्र में गांजा का सेवन कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। मौके से मोहसीन पिता जहांगीर खान (उम्र 20 वर्ष), निवासी मदीना नगर, बड़वानी को गांजा का सेवन करते हुए पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह सउनि केशव यादव प्रआर. 229 जगजोध सिंह चौहान आर. 279 चेतन आर. 492 तारीक की सराहनीय भूमिका रही