बड़वानी; नवागत एसपी ने गूगल मीट के माध्यम से ली बैठक, कहा कोई भी पटाखा दुकान बिना लाइसेंस के नहीं चले

बड़वानी। रमन बोरखड़े। आगामी त्यौहार दीपावली को ध्यान में रखते हुए आज रविवार को नवागत पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी श्री जगदीश डावर ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की एक बैठक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की। बैठक में एसपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी पटाखा दुकान बिना लाइसेंस के नहीं चलेगी। पटाखा दुकानें कस्बे और शहर के अंदर नहीं होंगी; उन्हें केवल निर्धारित स्थानों पर ही स्थापित किया जाएगा और निश्चित मापदंडों के अनुसार उचित दूरी पर रखी जाएंगी।
इसके अतिरिक्त, हर पटाखा दुकान पर आग बुझाने के पर्याप्त साधन उपलब्ध होने चाहिए। अवैध पटाखा भंडारण नहीं होना चाहिए, और पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार, जिला विशेष शाखा प्रभारी निरीक्षक रेखा वास्केल, और शिकायत शाखा प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद तिवारी भी मौजूद रहे। इस दौरान दिए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए।