
इंदौर, । शहर के प्राचीनतम बिजासन रोड स्थित अखंड धाम आश्रम पर नगर निगम एवं जन सहयोग से गौशाला के कायाकल्प, प्रवेश द्वार के सौंदर्यीकरण एवं अन्य सेवा कार्यों के लिए महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप महाराज के मार्गदर्शन में भक्तों की 21 सदस्यीय व्यवस्था समिति का गठन किया जा रहा है। आज अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में विजय नगर अग्रवाल महासंघ, अग्रसेन सेवा संगठन एवं अन्य परिवारों की और से आश्रम प्रबंध समिति के प्रमुख हरि अग्रवाल को सहायता राशि के चेक भेंट किए गए। इस राशि से बिजासन रोड एवं ग्रामीण जम्बूर्डी हप्सी स्थित गौशालाओं का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
अग्रसेन जंयती महोत्सव के अंतर्गत चल रहे सेवा कार्यों की श्रृंखला में आज विजय नगर अग्रवाल महासंघ द्वारा अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, विजय नगर अग्रवाल महासंघ के संरक्षक किशोर गोयल एवं अध्यक्ष के.के. गोयल कांट्रेक्टर के आतिथ्य में अखंड धाम की गौशाला के कायाकल्प हेतु हरि अग्रवाल को 21 हजार रु. की सहायता राशि का चेक भेंट किया गया। इसी तरह अग्रसेन सेवा संगठन ने भी 11 हजार रु., नीतेश बंसल परिवार द्वारा 11 हजार रु. पुष्पा रणमलाल अग्रवाल परिवार द्वारा 11 हजार रु. का चेक हरि अग्रवाल को भेंट किया गया। इस राशि से बिजासन रोड स्थित आश्रम की गौशाला एवं ग्राम जम्बूर्डी हप्सी स्थित गौशाला का जीर्णोद्धार किया जाएगा। जम्बूर्डी हप्सी गौशाला में फिलहाल करीब 100 से अधिक गौवंश की सेवा के साथ ही मंदिर का निर्माण कार्य भी चल रहा है। इसी तरह समाजसेवी बालकृष्ण छावछरिया ने अपने माता-पिता सूठीबाई दौलतराम छावछरिया के नाम से गठित ट्रस्ट की ओर से अखंड धाम आश्रम के प्रवेश द्वार के निर्माण का संकल्प व्यक्त किया है। इसके साथ ही आगामी 27 दिसम्बर से प्रारंभ होने वाले 58वें अ.भा. अखंड वेदांत संत सम्मेलन के सुचारू संचालन हेतु 21 सदस्यीय व्यवस्था समिति गठित करने का निर्णय भी लिया गया है। इस समिति में धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े श्रद्धालुओं को शामिल किया जाएगा।