खरगोनमुख्य खबरे

ठेकेदार सरेआम करवा रहे पीडीएस राशन का ओवरलोड परिवहन, कार्यवाही को लेकर प्रशासन मौन!

भीकनगांव, सत्याग्रह लाइव (दिनेश गीते):- मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर मे पीडीएस राशन का परिवहन करने वाले ठेकेदार करीब दो ट्रकों का राशन एक ही ट्रक में क्षमता से अधिक भरते हुए उसका परिवहन कर शासन के निर्देशो ओर अनुबंध शर्तों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे है और कार्यवाही के नाम पर प्रशासन मौन है। ठेकेदार सरकारी पीडीएस की राशन सामग्री ट्रको में ओवरलोड भरकर उसका बेधड़क परिवहन कर रहे है। ऐसा ही मामला शनिवार को नगर के सरकारी वेयर हाऊस में देखने को मिला । खंडवा के रैक पॉइंट माल गोदाम से सरकारी पीडीएस का गेहूं भर भीकनगांव आए करीब 7 ट्रक क्षमता से अधिक भार भर कर आये । सरकारी गेहूं को वेयर हाऊस तक परिवहन करने का ठेका भाटी ट्रांसपोर्ट कंपनी ने ले रखा है । खंडवा रैक पॉइंट माल गोदाम के कर्मचारियों ओर वेयर हाउस पर खाली करवाने वाले आपूर्ति अधिकारियों से सांठ गांठ के बिना पीडीएस राशन परिवनकर्ता ठेकेदार शासन के निर्देशो का पालन करवाने की बजाय निर्देशो तथा अनुबंध शर्तों की अवहेलना करने में लगे है। खंडवा व खरगोन दो जिलों की सीमा पार कर आ रहे ओवरलोड वाहनों पर ना तो परिवहन विभाग के अधिकारी कार्यवाही कर रहे ओर ना ही पुलिस ओर ना खाद्य विभाग! ओवरलोड वाहनों से आए दिन अनेको हादसे हो चुके हैं और कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है फिर भी इन ओवर लोड वाहनों के परिवहन पर कोई अंकुश नहीं लग पाया है । यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है विभाग की टीमें समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को तेज गति से वाहन न चलाने तथा भारी वाहनों में क्षमता से अधिक भार लेकर न चलने की हिदायत देते हैं, लेकिन जिस तरह से ओवरलोडिंग वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह ओर मोटर यान अधिनियम के निर्देशो की धज्जियां उडाने  वाले वाहन मालिकों तथा ड्राइवरों के खिलाफ कार्यवाही करने में प्रशासनिक विभाग भी पूरी तरह सक्रिय नहीं हैं।

img 20240316 wa00206017919486883589315
नगर में वेयरहाउस के पास लगी ओवरलोड वाहनों की लंबी कतारें

परिवहनकर्ता ड्राइवरों ने माना,नही होता शासकीय वेयर हाऊस के तोल काटे पर वाहन का वजन!

खंडवा मॉल गोदाम रैक पॉइंट से भर कर आये सरकारी गेहूं का तोल काटा कर अधिकारियो ने वेयर हाऊस खाली करवाना चाहा तो ट्रक चालक व परिवहनकर्ता ने शासकीय वेयर हाउस पर तोल काटा करवाने से मना कर दिया। ट्रक ड्राइवर का कहना था कि इस तोल काटे मे हर बार वजन कम आता है । जिसके बाद अधिकारियो ने संतुष्टि के लिए कृषि उपज मण्डी में स्थित तोल काटे पर ट्रक का काटा करवाया। ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 09 एचजी 3822 मे खंडवा से भरे 640 बोरे गेहूं का वजन 300.07 किलो था भीकनगांव कृषि उपज मण्डी में तोल खाली होने के बाद 640 गेहूं के लुज कट्टो में 299.07 किलो वजन आया जिसमे करीब 93 किलोग्राम गेहूं के वजन का अंतर आया वही दूसरे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 9216 में खंडवा से 540 लुज गेहूं के बोरे में 240.27 किलो गेहूं भरकर आया भीकनगांव तोल काटे पर ट्रक खाली होने के बाद 540 गेहूं के लुज बोरो में 239.22 किलो वजन आया करीब 105 किलो गेहूं के वजन का अंतर आया।

img 20240316 wa00195983314728198519645

क्या कहते हैं जवाबदार ……

परिवहनकर्ताओ को स्पष्टतः: निदेशित करने के बाद भी ट्रकों में ओवरलोड पीडीएस का राशन भर कर परिवहन करवाया जा रहा है। खंडवा डीएम से बात करके पत्र जारी किया जावेगा ।

             अरुण कुमार रावत,नान डीएम खरगोन

शासन के नियमों पालन करना अनिवार्य है अगर कोई परिवहनकर्ता नियमों का उलंघन करता है तो जांच कर उचित कार्यवाही की जावेगी।

डीएस कटारे क्षेत्रीय प्रबंधक ना.आ. निगम इंदौर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button