इंदौरधर्म-ज्योतिष

अग्रवाल परिषद के नए- पुराने संचालक मंडल द्वारा खजराना गणेश एवं कुलदेवी का पूजन

वर्ष भर महाराजा अग्रसेन के आदर्शों के अनुरूप सेवाकार्य करने का और शहर को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

अग्रवाल परिषद के नए- पुराने संचालक मंडल द्वारा खजराना गणेश एवं कुलदेवी का पूजन

वर्ष भर महाराजा अग्रसेन के आदर्शों के अनुरूप सेवाकार्य करने का और शहर को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

इंदौर । अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था अग्रवाल परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष खजांची, सचिव राजेश नागौरी, निवृत्तमान अध्यक्ष शिव जिंदल और नए-पुराने संचालक मंडल के सदस्यों ने शनिवार को सुबह सपत्नीक खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर कुलदेवी महालक्ष्मी एवं खजराना गणेश से आशीर्वाद लेकर समाजसेवा के साथ ही शहर के विकास में रचनात्मक सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया।

खजराना गणेश की पूजा-अरती और अभिषेक के बीच सभी समाजबंधुओं ने महाराजा अग्रसेन के आदर्शो के अनुरूप पूरे वर्ष समाजसेवा करने का संकल्प तो लिया ही, शहर के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते देवी अहिल्या की इस नगरी को स्वच्छता के मामले में इस वर्ष भी देश में अग्रणी बनाने का भी संकल्प लिया। परिषद से जुड़े अनिल गोयल एवं दिलीप अग्रवाल ने सभी सदस्यों के साथ खजराना गणेश की पूजा-अर्चना के बाद कुलदेवी महालक्ष्मी के मंदिर में पहुंचकर वहां भी महाराजा अग्रसेन के आदर्शों के अनुरूप सेवाकार्य करने और अग्रवाल समाज की प्रतिष्ठा के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वाह करने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर नए उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं विनिता सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल एवं सहसचिव हुकमचंद गोयल तथा कार्यकारिणी में निर्वाचित हुए अमित ब्रजमोहन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल भायाजी, मुकेश ब्रजवासी, विशाल अग्रवाल, प्रकाश गोयल गोपू, सुरेश गुप्ता, सुनील गर्ग एवं विवेक बंसल तथा श्रीमती प्रियंका रूपेश गर्ग, पुष्पा महेश चौधरी, शोभा राकेश गुप्ता एवं उषा अशोक मित्तल सहित अनेक समाजबंधु सपत्नीक उपस्थित थे।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button