मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; आंबेडकर कालोनी से ग्रामीण थाने तक रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ, खुदाई कार्य शुरू, अधिकारियों ने लिया जायजा

सड़क निर्माण के चलते कई मार्ग होंगे डायवर्ट, नपा बना रही कार्य योजना।

सेंधवा। रमन बोरखड़े। आंबेडकर कॉलोनी से ग्रामीण थाने तक डिवाइडरयुक्त सीसी रोड का निर्माण कार्य बुधवार से प्रारंभ हो गया। मशीन का पूजन करने के बाद खुदाई कार्य शुरू किया गया। एसडीएम, एसडीओपी के साथ सीएमओ ने कार्य स्थल का भी निरीक्षण।
नगर पालिका से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत 5 करोड़ की लागत से सेंटर लाइट डिवाइडर युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसका भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विगत शनिवार को किया गया था। इसके पूर्व नगर पालिका द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत होटल शांति पैलेस से आंबेडकर कॉलोनी तक विभिन्न योजना व नपा निधि के अंतर्गत सेंटर लाइट डिवाइडर युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड का निर्माण किया जा चुका है। जिसे आगे बढ़ाते हुए अब आंबेडकर कालोनी से ग्रामीण थाने व ग्रामीण थाने से हायर सेकेंडरी स्कूल तक कायाकल्प योजना के तहत 2 करोड़ की योजना के अंतर्गत रोड का निर्माण शुरू किया गया है। जिसके तहत बुधवार को दोपहर साढ़े 12 के लगभग लोक निर्माण विभाग के सभापति प्रकाश निकुम ने मशीन का पूजन कर नारियल फोड़ कर खुदाई कार्य प्रारंभ कराया। इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, सीएमओ मधु चौधरी, उपयंत्री सचिन अलुने, विशाल जोशी, ठेकेदार तोमर भी मौजूद थे।
खुदाई कार्य आदर्श होटल से प्रारंभ किया गया है। इस दौरान रोड निर्माण में यातायात व आवागमन में कोई परेशानी नहीं आए इसको लेकर एसडीएम आशीष, एसडीओपी कमल सिंह चौहान के साथ सीएमओ मधु चौधरी ने निरीक्षण किया। इस दौरान यातायात सुचारू रूप से चलने व जाम की स्थिति निर्मित ना इसके लिए दो पुलिस जवान व नपा कर्मचारी तैनात किए गए है।
4bdcd9e6 276c 48c4 ada8 13a650082edc
एक माह तक मार्ग बंद-
पुराने एबी रोड पर निर्माण कार्य के चलते रोड निर्माण हेतु एक माह तक रोड को बंद किया जा सकता है। इसके लिए ट्रैफिक को इस दौरान परिवर्तन किया जा सकता है। इसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। जिसके तहत पुराने एबी रोड पर मुक्तिधाम मार्ग से किले के अंदर होते हुए छोटे वाहन निकाले जाएंगे। वहीं वरला रोड से नालेपर की ओर भी शहर पहुंच मार्ग पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा। साथ ही दोपहिया वाहनों को निर्माण रोड की साइट से निकाला जा सकता हैं। इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठक लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। वहीं निवाली रोड हेतु बड़े वाहनों को फोरलेन से छोटी बिजासन से पुराने बस स्टैंड से निवाली रोड पर जाने का निर्णय लिया जा सकता है।
नगर काकड़ का स्थान बदलेगा-
नपा द्वारा नगर के विस्तार के साथ व्यवस्था भी बदलती रहती है। पुराने एबी रोड पर डिवाइडर युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड निर्माण से होटल आदर्श के सामने शवयात्रा के दौरान पिंड दान हेतु नगर की सीमा काकड़ को भी बदला जाएगा। काकड़ ओटले को मुक्तिधाम मार्ग पर किया जाएगा। जिसके लिए नपा द्वारा ओटले का निर्माण किया जाएगा। ओटले के ऊपर छत भी डाली जावेगी।
a1ff71b6 83dc 44e1 96a7 4a4a411843a7

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button