
बड़वानी। भारत सरकार के केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री कमलेश पासवान 20 दिसम्बर को सायं 7.30 बजे बड़वानी के सर्किट हाउस आकर रात्रि विश्राम करेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री पासवान 21 दिसम्बर को प्रातः 9.30 बजे बड़वानी के सर्किट हाउस में एक पेड़ मॉ के नाम पौधारोपण करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे से आकांक्षी जिले से संबंधित क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, उद्यानिकी से संबंधित संस्थाओं एवं कार्यो का अवलोकन करेंगे । केन्द्रीय मंत्री दोपहर 12.30 बजे से आकांक्षी जिले से संबंधित क्षेत्रो के जिला स्तरीय नोडल अधिकारियो से चर्चा कर एस्पिरेशनल टू इंसपिरेशन-डाक्युमेंट्री का विमोचन, हितग्राहियो से संवाद करेंगे। दोपहर 2.30 बजे से आकांक्षी जिले से संबंधित क्षेत्र स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्यानिकी, आजीविका मिशन तथा किसान क्रेेडिट से संबंधित संस्थाओं एवं कार्यो का अवलोकन करने के पश्चात सायं 5.30 बजे ठीकरी से इन्दौर के लिये प्रस्थान करेंगे।