बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी जिले में कानून व्यवस्था पर कड़ी निगरानी – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया थाना निरीक्षण, ऑपरेशन हवालात में दो इनामी आरोपी चढ़े हत्थे

बड़वानी। रमन बोरखड़े। जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु एक ओर जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर ने थाना जुलवानिया का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्था, रिकॉर्ड संधारण और महिला ऊर्जा डेस्क की समीक्षा की, वहीं दूसरी ओर “ऑपरेशन हवालात” के तहत निवाली और वरला पुलिस को दो बड़ी सफलताएं मिलीं। थाना निवाली ने चार साल से फरार ₹2000 के इनामी वारंटी रैदास तडवी को ग्राम गवाली से पकड़ा, जबकि वरला पुलिस ने गौवध प्रकरण में फरार वारंटी कालू नाथजोगी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के नेतृत्व में जिलेभर में फरार अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया थाना जुलवानिया का आकस्मिक निरीक्षण

बड़वानी। रमन बोरखड़े। बड़वानी ज़िले में नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर ने 1 जुलाई 2025 की रात थाना जुलवानिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधों और विभिन्न इकाइयों की कार्यप्रणाली का गहन परीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस थाने की तैयारियों, संसाधनों की स्थिति और आमजन के प्रति उत्तरदायित्व की समीक्षा करना था।

अचानक हुए इस निरीक्षण से पुलिस कर्मियों में सतर्कता और अनुशासन की भावना प्रकट हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित रिकॉर्ड्स, संसाधनों और व्यवस्थाओं को विस्तार से देखा और आवश्यक सुझाव भी दिए।

 निरीक्षण के प्रमुख बिंदु और व्यवस्थाओं की समीक्षा

निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों और इकाइयों की स्थिति निम्नानुसार रही:

🔹 HCM रूम: दस्तावेजों की सुव्यवस्थित फाइलिंग, दैनिक कार्यों का अनुशासित संधारण और अभिलेखों की गुणवत्ता की सराहना की गई।
🔹 मालखाना: जब्त मालों की स्थिति, लेबलिंग, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का गहन परीक्षण किया गया। अद्यतन रिकॉर्ड बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
🔹 CCTNS रूम: FIR अपलोडिंग, डिजिटल रिपोर्टिंग एवं नेटवर्क सिस्टम की स्थिति की समीक्षा की गई। ऑनलाइन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया गया।
🔹 महिला ऊर्जा डेस्क: महिला शिकायतकर्ताओं के लिए बनाए गए विशेष कक्ष की संवेदनशीलता, रजिस्टर संधारण और शिकायत निवारण प्रणाली का निरीक्षण हुआ। सुविधा और गोपनीयता को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए।
🔹 बलवा ड्रिल सामग्री: आपातकालीन स्थिति में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की उपलब्धता और कार्यशीलता की जाँच की गई।

33dd0ef1 c45c 408a 8752 aa438f93b964

 दिशा-निर्देश और जनहित में संदेश

निरीक्षण के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाना स्टाफ की उपस्थिति, कार्य के प्रति तत्परता और अनुशासन की सराहना की। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को जनसंपर्क, कर्तव्यनिष्ठा और आपराधिक तत्वों की सतत निगरानी के प्रति निर्देशित किया।

त्योहारों के मद्देनजर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने, महिला अपराधों में शीघ्र और सशक्त कार्रवाई करने, तथा डिजिटल प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने आमजन के साथ संवादशील और सहयोगी व्यवहार बनाए रखने पर विशेष बल दिया।

d69d8022 ff86 47f2 84f5 d3d679d7622e

ऑपरेशन हवालात में निवाली पुलिस को बड़ी सफलता

बड़वानी। रमन बोरखड़े। बड़वानी ज़िले में “ऑपरेशन हवालात” के तहत फरार अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान तेज़ी से जारी है। इसी क्रम में थाना निवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी के एक प्रकरण में चार वर्षों से फरार चल रहे ₹2000 के इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर और एसडीओपी राजपुर आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में की गई।

गिरफ्तार आरोपी रैदास तडवी, पिता सोमारीया तडवी, निवासी ग्राम जोड़मौड़ा, थाना सेंधवा ग्रामीण, जिला बड़वानी है। उस पर थाना निवाली में अपराध क्रमांक 196/2020, धारा 457 और 380 भादंवि (रात्रि में घर में घुसकर चोरी) के तहत मामला दर्ज था। यह वारदात 18 सितंबर 2020 की रात की थी, जिसके बाद से आरोपी लगातार फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹2000 का इनाम घोषित किया गया था।

8dc45596 5aa5 481d 993a e34246f75ee5 e1751468104695

गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई, ग्राम गवाली से हुई गिरफ्तारी

02 जुलाई 2025 को पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी रैदास तडवी ग्राम गवाली क्षेत्र में देखा गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना निवाली प्रभारी उप निरीक्षक रामकृष्ण लौवंशी ने तत्काल एक विशेष टीम गठित की। टीम को गवाली गांव रवाना किया गया, जहां सटीक और सतर्क रणनीति के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा गया।

पुलिस ने आरोपी को नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत किया है। आरोपी के विरुद्ध फरारी के चलते पूर्व में चालान प्रस्तुत किया गया था और लगातार उसकी तलाश जारी थी। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता और तत्परता एक बार फिर सामने आई है।

टीम की तत्परता और पुलिस का संदेश

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामकृष्ण लौवंशी के साथ सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मीकांत मीणा, प्रधान आरक्षक 264 रतन मेहता, 58 सुनील महाजन तथा आरक्षक 286 राजेश मंडलोई और 696 सोहन चौहान ने सक्रिय भूमिका निभाई।

बड़वानी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि “ऑपरेशन हवालात” के अंतर्गत जिलेभर में फरार, स्थाई वारंटी, इनामी अपराधियों और जिला बदर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि यदि किसी फरार अपराधी के बारे में कोई जानकारी हो तो निकटतम पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

 

ऑपरेशन हवालातर- वरला पुलिस ने 2,000 रुपये के इनामी फरार वारंटी को महाराष्ट्र से दबोचा

बड़वानी। रमन बोरखड़े। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में जिले में चल रहे ष्ऑपरेशन हवालातष् अभियान के तहत थाना वरला पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। एक वर्ष से फरार चल रहे और ₹2,000 के इनामी स्थायी वारंटी कालू पिता मकुंद नाथजोगी (उम्र 41 वर्ष, निवासी ग्राम बाबढ़, थाना सेंधवा ग्रामीण) को महाराष्ट्र के दहिवद से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 395/2018, धारा 4, 6, 9 म.प्र. गौवध प्रतिषेध अधिनियम में प्रकरण दर्ज है।

न्यायालय सेंधवा द्वारा 18 जून 2024 को स्थायी वारंट जारी किया गया था। आरोपी लगातार न्यायालय में अनुपस्थित रहा, जिसके चलते उसे फरार घोषित कर उस पर ₹2,000 का इनाम घोषित किया गया था। सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम ने योजनाबद्ध ढंग से दबिश देकर उसे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपी को पकड़े वाली टीम में निरीक्षक सौरभ बॉथम (थाना प्रभारी, वरला), उपनिरीक्षक कृष्णा मंडलोई, एएसआई मनीष सोलंकी, आरक्षक बलिराम अच्छाले शामिल रहे।

d522b81a 6522 43aa af6a e40330711e5b scaled e1751468131254

पुलिस अधीक्षक का संदेश

पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने बताया कि “ऑपरेशन हवालात” अभियान के अंतर्गत जिले में फरार, इनामी, वारंटी एवं जिला बदर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे लंबित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करें ताकि कानून व्यवस्था और अधिक सशक्त बनाई जा सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button