बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी जिला पंचायत सीईओ ने 4 सचिव को किया निलंबित

बड़वानी से रमन बोरखडे की रिपोर्ट।
जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे ने ग्राम पंचायत नहालवन के सचिव नरसिंह डोखे, ग्राम पंचायत सोलवन के सचिव चेतराम जमरा, ग्राम पंचायत शाहपुरा के सचिव राजाराम कन्नौजे तथा ग्राम पंचायत कसरावद के सचिव कैलाश कन्नौजे द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यो, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बड़वानी द्वारा जारी पत्रो का प्रतिउत्तर प्रस्तुत नहीं किये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलम्बन अवधि में ग्राम कसरावद के सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत बड़वानी तथा ग्राम पंचायत शाहपुरा, सोलवन एवं नहालवन का पंचायत सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत सेंधवा नियत किया है।
जिला पंचायत कार्यालय बड़वानी से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिला स्तरीय अधिकारियो की टीम के निरीक्षण के दौरान 15 मई को ग्राम पंचायत नहालवन, सोलवन एवं शाहपुरा के सचिव अनुपस्थित पाये गये । जिसे जिला पंचायत सीईओ ने अपने पदीन दायित्वो के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर म.प्र. पंचायत सेवा नियम 1999 के उपनियम 4 के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है। वहीं ग्राम पंचायत कसरावद के सचिव कैलाश कन्नौजे द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्रामीणो का कार्य नहीं किये जाने से ग्रामीणो द्वारा असंतोष व्यक्त कर समय-समय पर सीएम हेल्पलाईन पर पंचायत की शिकायत की जा रही थी । प्राप्त शिकायतो के संबध में जनपद पंचायत सीईओ द्वारा उन्हें कारण बताओं सूचना पत्र 2 मई को जारी किया गया था । संबंधित सचिव को पत्र तामिल होने के पश्चात भी अपना उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया । जिस पर से जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें निलम्बित कर दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button