
बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
जिला चिकित्सालय बड़वानी में संचालित डायलिसिस यूनिट जिसमें पूर्व में 05 मशीन स्थापित होकर किडनी की बिमारी से ग्रसित रोगियों का उपचार किया जा रहा था। पूर्व से संचालित भवन में स्थान कम होने व जीर्ण-शीर्ण होने के कारण कार्यालय द्वारा राज्य स्तर से उक्त भवन का आवश्यक मरम्मत एवं रिनोवेशन कार्य हेतु मांग की गई थी ।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन म.प्र. भोपाल द्वारा डायलिसिस यूनिट की मरम्मत एवं रिनोवेशन हेतु राज्य स्तर से कार्य करवाया गया जो पुर्ण होकर 5 जून से यूनिट प्रारंभ कर दिया गया है। जिसमें अब डायलिसिस हेतु 07 मशीन स्थापित की गई है। सिविल सर्जन डॉ. मनोज खन्ना द्वारा यूनिट का निरीक्षण कर आज से डायलिसिस कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं। यूनिट में कार्यरत इंचार्ज नर्सिंग ऑफिसर सुश्री गीता शर्मा ने बताया कि पूर्व में 5 डायलिसिस मशीन होने से कुछ मरीजों को समय पर डायलिसिस करने में विलंब होता था। किन्तु अब यूनिट का रिनोवेशन होने से सुसज्जित होकर 7 मशीने स्थापित हो गई है। जिससे कार्य में कठिनाई समाप्त हो गई है। जिला चिकित्सालय में किडनी रोग से ग्रसित मरीजों को अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी , आने वाले समस्त मरीजों का रोगोपचार सुलभता से सम्पन्न होगा।