
बड़वानी, सत्याग्रह लाइव। गर्भवती महिलाएं जब अपना पंजीयन कराने के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पर आये तो महिला की सम्पूर्ण आवश्यक जांचे अनिवार्य रूप से की जाये। साथ ही मैदानी अमले को भी निर्देशित किया जाये कि महिलाओं की आवश्यक जांचे कराने हेतु महिलाओं को प्राथमिक या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजे।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोयदा में गर्भवती महिलाओं के पंजीयन रजिस्टर की जांच करते हुए कही। इस दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि अगर महिला की जांच में कोई गंभीर स्थिति पाई जाती है तो उसकी काउंसलिंग करते हुए महिला के सम्पूर्ण परिवार की जांच करवाई जाये एवं महिला को उचित उपचार एवं बेहतर परामर्श दिया जाये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ओपीडी पंजीयन, टेली मेडिसिन, दवाई वितरण कक्ष सहित स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पानसेमल एसडीएम श्री रमेश सिसोदिया, जनपद पंचायत सीईओ श्री महेश पाटीदार, तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
