सेंधवा: लायंस कान्वेंट में शिक्षक दिवस पर हुआ सम्मान समारोह
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पौधारोपण और सम्मान समारोह के साथ लायंस कान्वेंट स्कूल में संपन्न हुआ भव्य आयोजन

सेंधवा के लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। शिक्षकों के सम्मान में स्मृति-चिह्न भेंट किए गए, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन को यादगार बनाया। विद्यार्थियों ने पौधारोपण और स्टाफ सम्मान के माध्यम से आभार व्यक्त किया।
सेंधवा। लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में उल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल प्राचार्य आशुवेन्द्र सिंह ने देवी सरस्वती और डॉ. राधाकृष्णन की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। शिक्षकों को आकर्षक स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए। इस दौरान मनोरंजक खेल प्रतिस्पर्धाएँ भी हुईं।
विद्यार्थियों का योगदान और पौधारोपण
हेड बॉय योगेश गुर्जर, हेड गर्ल कृष्णा चौधरी, दिव्या आर्य, अक्षरा मालवीय, अनास पटेल ने शिक्षक दिवस को यादगार बनाने के लिए पीपल का पौधा विद्यालय को भेंट किया। विद्यार्थियों ने नृत्य और गीत प्रस्तुत कर आयोजन को जीवंत बनाया।
विशेष संबोधन और आभार
प्राचार्य आशुवेन्द्र सिंह ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक छात्रों के जीवन को संवारने में चुनौतियों का सामना करते हैं। उन्होंने शिक्षक के प्रेम और फटकार दोनों को विद्यार्थी जीवन में अनिवार्य बताया। विद्यार्थियों ने बस स्टाफ, प्यून स्टाफ और सफाई कर्मचारियों को भी उपहार देकर आभार व्यक्त किया।
लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल ने शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों के योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन अक्षरा मालवीय, प्रज्ञा शर्मा और साहिती प्रिया ने किया