बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी के किसान की बेटी बनी सिविल जज

बड़वानी जिले के ग्राम पिपलाज की कुमावत समाज की किसान की बेटी ने मप्र राज्य न्यायिक सेवा परीक्षा को पास करने में सफलता हासिल की है। 34वीं रैंक हासिल होने के कारण छात्रा का सिविल जज पद पर चयन हुआ है। श्रद्धा पटेल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मां-पिता और गुरुजनों को दिया है। श्रद्धा पटेल ने इंदौर के गोवर्मेंट लॉ कॉलेज से एलएलबी आनर्स की परीक्षा पास कर गोवर्मेंट कालेज में छात्रा ने एलएलएम की डिग्री हासिल की। इसके बाद से छात्रा ने राज्य न्यायिक परीक्षा की तैयारी की। अब उसे सफलता मिली है। छात्रा के पिता पंकज पटेल खेती किसानी का काम करते हैं। बता दें कि श्रद्धा पटेल के दादाजी रमेश पटेल कुमावत समाज के एक बड़े समाजसेवी है। श्रद्धा की इस कामयाबी पर समाजजनों सहित लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने भी बधाई दी है।
IMG 20230220 191124

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!