बड़वानी; कुपोषण को दूर करने के लिये पोषण आहार के लाभों के बारे में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास का अमला ग्रामीणों को बताये- कलेक्टर डॉ. फटिंग

बड़वानी। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने गुरूवार को कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में जिला स्वास्थ्य समिति के दौरान स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की । जिले में सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य अधिकारियो एवं कर्मचारियो को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि हमारा जिला जनजातीय बाहुल्य जिला होकर यहां की ग्रामीण जनता में जागरूकता एवं शिक्षा की कमी है। ग्रामीण माताओं को बच्चों के आहार एवं पोषण के बारे में जानकारी नही होती है, जिससे कि बच्चे कुपोषित एवं कमजोर हो जाते है। स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला अपने फील्ड विजिट के दौरान कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनवाड़ियों में मिलने वाले पोषण आहार के लाभों एवं उससे बनने वाले व्यंजनों के बारे में माताओ को बताते हुए उन्हे बच्चों को खिलाने हेतु प्रेरित करे। साथ ही ऐसे बच्चे जो पूर्व से कुपोषित होकर चिन्हांकित है, उन बच्चों के आहार एवं सम्पूर्ण पोषण के लिए एक चार्ट बनाया जाये। वही आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों का नियमित वजन एवं उंचाई की माप करते हुए जेड स्केार तालिका के आधार पर बच्चों का चिन्हांकन किया जाये।
बैठक में दिये गये अन्य निर्देश
. जननी सुरक्षा योजना एवं मातृत्व योजना हेतु पात्र हितग्राहियों के फार्म भरते समय विशेष सावधानी बरती जाये, जिससे कि भुगतान विफल होने की स्थिति निर्मित न हो। भुगतान विफल होने से हितग्राही अनावश्यक रूप से परेशान होता है।
. जिले के आरोग्य स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त सुविधा एवं संसाधन होने के बावजूद भी मरीजों की संख्या कम होती है। अतः मैदानी अमला अपने कार्याे को प्रभावी ढंग से करे।
. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं नियमित दे रहे है या नही इसकी जांच एवं निगरानी बीएमओ स्तर से की जाये।
. सार्थक एप की सहायता से मेडिकल स्टाफ और अन्य की उपस्थिति तथा उनके स्थान को ट्रेक किया जाये।
. जिले में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में वृद्धि न हो इसके लिए समस्त निकायों में लोगों को जागरूक किया जाये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आरएस गुण्डिया, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे सहित स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।