बड़वानी की बेटी भव्या शर्मा ने किया जिले का नाम रोशन
वाको एम.पी. स्टेट किकबॉक्सिंग चौंपियनशिप-2025 में रजत पदक, नेशनल के लिए चयनित

बड़वानी: वाको एम.पी. स्टेट किकबॉक्सिंग चौंपियनशिप-2025 में सेंधवा की खिलाड़ी भव्या शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कैडेट वर्ग (13 वर्ष, 50 किलोग्राम) में रजत पदक प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के साथ ही भव्या का चयन आगामी चेन्नई में आयोजित होने वाली वाको नेशनल किकबॉक्सिंग चौंपियनशिप-2025 के लिए हुआ है।
यह प्रतियोगिता 12 और 13 जुलाई 2025 को इंदौर पब्लिक स्कूल, इंदौर में आयोजित की गई थी। एमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन इंदौर एवं इंदौर पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के 10 जिलों के 320 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
भव्या शर्मा, एमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन बड़वानी एवं सेल्फ डिफेंस मार्शल आर्ट्स अकादमी इंडिया की खिलाड़ी हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में अनुशासित खेल भावना और तकनीकी दक्षता का प्रदर्शन करते हुए यह सफलता अर्जित की।
अकादमी के संचालक एवं मुख्य प्रशिक्षक सेंसई सुमित चौधरी (ब्लैक बेल्ट 4 डेन) ने बताया कि भव्या एक अत्यंत समर्पित और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। प्रतियोगिता के दौरान टीम मैनेजर की जिम्मेदारी कृतिका जोशी ने निभाई।
भव्या की इस सफलता पर उनके माता खुशबु शर्मा, पिता सत्यनारायण शर्मा एवं पूरे शर्मा परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए परिजनों ने आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।