
बड़वानी
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है । योजना के तहत आवेदन लेने का कार्य 30 अप्रैल को समाप्त हो चुका है। शिविरों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को आधार अपडेशन एवं डीबीटी इनेबल्ड के लिए बैंकों में भेजा गया है। परंतु बैंकों द्वारा उक्त कार्य में रुचि नहीं ली जाने से डीबीटी इनेबल्ड के कार्य में प्रगति जिले में नहीं हो रही है।
कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने उक्त बातें गुरुवार को जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक के दौरान उपस्थित बैंकों के प्रतिनिधियों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े बैंकों के प्रतिनिधियों से कहीं।
इस दौरान कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में महिलाओं के आधार अपडेशन एवं डीबीटी इनेबल्ड के कार्य में प्रगति नहीं होने पर जिले के 19 बैंकों के शाखा प्रबंधकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 13 मई शनिवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित होकर जवाब देने के निर्देश दिए हैं।
इन बैंकों के शाखा प्रबंधकों को जारी किया गया कारण बताओ सूचना पत्र
बैंक आफ इण्डिया शाखा – राजपुर, सेध्ंावा, ठीकरी, तलवाडाबुजुर्ग, बैंक आफ बडौदा शाखा – सेंधवा, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा – धवली, पलसूद, नागलवाड़ी, सिलावद, राजपुर, दानोद, ठीकरी, तलवाडाडेब, भारतीय स्टेट बैंक शाखा – पलसूद, चाटली, ठीकरी, राजपुर, बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा – दवान, मण्डवाडा के शाखा प्रबधको को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।