
बड़वानी।
शासकीय आदर्श महाविद्यालय बड़वानी में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के संयोजक डॉ दिनेश पाटीदार ने महाविद्यालय में विद्यार्थियों एवं स्टाफ के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें प्राचार्य डॉ बलराम बघेल ने मतदान किया तथा सभी से अपील की कि सभी 17 नवंबर को अपने परिवार के समस्त सदस्यों के साथ आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए अपील की, स्टाफ एवं समस्त विद्यार्थियों ने बोर्ड पर शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु हस्ताक्षर किये। उक्त जागरूकता अभियान में डॉ रितेश भावसार, डॉ स्मित यादव, डॉ सुनीता सोलंकी, डॉ डीएस चौहान डॉ लक्ष्मी गोयल, श्री पंकज निगवाल चेतन पटेल गौरव सोनी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।