
उज्जैन। रोशनी से सराबोर भगवान महाकालेश्वर का प्रांगण और उज्जैन नगरी….. महाशिवरात्रि पर्व के लिए बिजली वितरण कंपनी ने यहां आपूर्ति को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की है। करीब 20 इंजीनियर सहित 225 कर्मचारी महाशिवरात्रि पर सेवाएं दे रहे हैं। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर और उज्जैन के मुख्य अभियंता श्री रवि मिश्रा, अधीक्षण अभियंता श्री पीएस चौहान ने कार्मिकों की सेवाओं की सराहना की है।