सेंधवा में ‘शरद उत्सव’ की धूम: लायंस क्लब ने मनाया पारिवारिक मिलन समारोह
हर्बल गार्डन में गरबा, संगीत और आनंद का संगम; श्रेष्ठ प्रतिभागियों को दिए गए सम्मान

सेंधवा। लायंस क्लब सेंधवा द्वारा हर्बल गार्डन के सुरम्य वातावरण में परिवारजनों के साथ आनंद और आत्मीयता से ओत-प्रोत ‘शरद उत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया। इस उत्सव का उद्देश्य क्लब सदस्यों के बीच पारिवारिक सौहार्द, स्नेह और एकता की भावना को सुदृढ़ करना रहा। इस दौरान मनोरंजन और गीत-संगीत से भरपूर गरबा रास का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों के लिए विभिन्न प्रकार के आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए।
सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को दिए गए पुरस्कार
बेस्ट गरबा परिधान के लिए कपल आशुतोष-नंदिनी तथा सचिन-रीना को सम्मानित किया गया। बेस्ट मेल परिधान के लिए अमित सोनी, बेस्ट फीमेल परिधान हेतु रूचि शाह, बेस्ट गरबा डांस हेतु मेल वर्ग में अनूप सक्सेना और फीमेल वर्ग में नमिता सक्सेना को पुरस्कार मिला। वरिष्ठ वर्ग में बेस्ट कपल गरबा परिधान हेतु अजय झंवर और अपर्णा झंवर को सम्मान दिया गया। बेस्ट गरबा कपल डांस के लिए डॉ. अतुल पटेल और डॉ. अर्चना पटेल को चुना गया।
लायंस कॉन्वेंट शिक्षक वर्ग में बेस्ट परिधान मेल के लिए स्कूल के प्राचार्य आशुवेन्द्र सिंह और फीमेल के लिए शिक्षिका नेहल गर्ग को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार बेस्ट गरबा प्रस्तुति के लिए सागर गिरनार और शिक्षिका पूजा पवार को सम्मान मिला। सभी सदस्यों ने प्रकृति की गोद में सजे इस आयोजन में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। ‘परिवार संग त्योहार’ के इस आयोजन में लायंस क्लब अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित क्लब के पूर्व एवं वर्तमान सदस्यों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने एकता, प्रेम और सेवा-भाव के संकल्प के साथ आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया



