
सेंधवा: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्री देवेश्वरी कामधेनु गौशाला सेवंती नगर सेंधवा में गौ शाला निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया । पंडित चेतन शर्मा ने बताया की हमारा उद्देश्य निराश्रित गौ वंश को समय पर उचित उपचार प्रदान करना है। उन्होंने बताया शहर में कई बार गौ वंशों को एक्सीडेंट के दौरान या किसी बीमारी के चलते समय पर उपचार नहीं मिल पाता है लेकिन श्री देवेश्वरी कामधेनु गौशाला द्वारा ऐसे गौ वंशों को समय पर उपचार देकर उनका स्वस्थ लाभ दिया जाएगा। गौशाला समिति विगत 6 माह से सहर में बीमार निराश्रित गौ माता का उपचार कर रही है। भूमि पूजन कार्यक्रम में गौशाला समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।