शहर के सौ से अधिक अग्रवाल संगठनों ने कमलनाथ को ज्ञापन देकर अग्रवाल बाहुल्य क्षेत्रों से टिकट की मांग की
अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कहा – टिकट दिया तो उम्मीदवारों को जिताकर भी लाएंगे, कमलनाथ बोले – पूरा सम्मान करेंगे

इंदौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शहर के अग्रवाल समाज को आश्वस्त किया है कि प्रदेश कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी द्वारा शहर के अग्रवाल बंधुओं की भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाएगा। उन्होंने शहर के विकास एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अग्रवाल समाज द्वारा किए गए सेवा कार्यों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा से कांग्रेस के साथ रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसा प्रचार करते हैं कि अग्रवाल-वैश्य लोग कांग्रेस के साथ नहीं है, यह गलत है। कमलनाथ ने शहर के प्रमुख अग्रवाल बंधुओं से उनके पास जाकर व्यक्तिगत आत्मीय मुलाकातें भी की।
आज दोपहर होटल मेरिएट पर अग्रवाल समाज के एक वृहद प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि शहर के वैश्य समाज एवं अग्रवाल बंधुओं के बारे में उन्हें पूरी जानकारी है। कांग्रेस ने हमेशा समाज के सभी वर्गों को साथ रखकर काम किया है और आगे भी करेंगे। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें एक ज्ञापन भेंटकर शहर में अग्रवाल बाहुल्य मतदाताओं की भावनाओं के अनुरूप विधानसभा के इंदौर क्षेत्र क्रमांक एक, तीन, पांच और महू क्षेत्र मे अग्रवाल मतदाताओं का बाहुल्य है अतः वहां से अग्रवाल समाज के प्रत्याशी को टिकट दिया जाना चाहिए। प्रतिनिधि मंडल ने इंदौर क्षेत्र क्र. 3 से से पूर्व पार्षद एवं वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अरविंद बागड़ी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की मांग भी की। ज्ञापन में कहा गया है कि बागड़ी इसी विधानसभा क्षेत्र से दो बार अलग-अलग वार्डों से पार्षद भी रह चुके हैं और क्षेत्र में अग्रवाल एवं वैश्य मतदाताओं की संख्या को देखते हुए यदि कांग्रेस पार्टी उन्हें अपना प्रत्याशी बनाती है तो इस क्षेत्र के सभी अग्रवाल एवं वैश्य बंधु तन, मन, धन तथा कर्म और वचन से बागड़ी को विजयी बनाने में हर संभव प्रयास करेंगे। इस निर्वाचन क्षेत्र में 27 हजार से अधिक अग्रवाल एवं वैश्य मतदाता हैं। प्रतिनिधि मंडल में अग्रवाल समाज के 100 से अधिक संगठनों के 500 से अधिक प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी शामिल थे, जिनमें मुख्य रूप से अग्रवाल समाज के वरिष्ठ टीकमचंद गर्ग, बालकृष्ण छावछरिया, पी.डी. अग्रवाल महू, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण मित्तल, किशोर गोयल, संजय बांकड़ा, संतोष गोयल, राम ऐरन, पी.डी. अग्रवाल कांट्रेक्टर, पवन सिंघल, नवीन बागड़ी, नंदकिशोर कंदोई, अमिताभ सिंघल, रवि अग्रवाल, प्रयोग गर्ग, शिव जिंदल, राजेश गर्ग, दिलीप गोयल, अतुल अग्रवाल, संदीप आटो, रितेश मित्तल, दिनेश बंसल, राहुल गोयल, महेश अग्रवाल, राजेश मित्तल, संजय बद्रुका, के.के. गोयल, मनीष अग्रवाल, प्रहलाद दादा अग्रवाल, पी.डी. अग्रवाल पप्पू, दिलीप गर्ग, राजेन्द्र समाधान, संजय गोयल, राजेश इंजीनियर तथा मातृशक्तियों में पिंकी अग्रवाल, राधा राजेन्द्र अग्रवाल, प्रज्ञा निलेश अग्रवाल, मोहन रामचंद्र अग्रवाल, शीतल तोड़ीवाला सहित बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों के बंधुओं ने कमलनाथ से पुरजोर आग्रह किया कि वे अग्रवाल बंधुओं की भावना के अनुरूप इस बार विधानसभा क्षेत्र 3 से अरविंद बागड़ी को पार्टी का प्रत्याशी घोषित करे। समाज की ओर से कमलनाथ को बड़ी पुष्प माला पहनाकर करतल ध्वनि से जयघोष के बीच उनका स्वागत भी किया गया।