बड़वानी पुलिस ने अवैध जुआ खेलने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार कर 15 हजार 130 रुपये नकदी जब्त किए

बड़वानी। पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेल रहे 10 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से 15,130 रुपये नगद और ताश पत्ते बरामद किए गए। यह कार्रवाई बड़वानी पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर ने जिले भर में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और अवैध जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पुलिस के इस निर्देश के तहत, थाना बड़वानी पुलिस ने ग्राम पिपलुद में दबिश दी और 10 आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
ग्राम पिपलुद में यह अवैध जुआ का धंधा चल रहा था, जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से 15,130 रुपये नगद व ताश पत्ते जप्त किए। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 209/2025 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना जारी है।
आरोपी
1. कुंदन पिता लखन बामनिया (32), अंजड
2. दिलीप पिता भारत वर्मा (40), ग्राम पिपलुद
3. कपिल पिता तेजा यादव (25), ग्राम पिपलुद
4. राजेश पिता रामसिंह (25), ग्राम करी
5. राजा पिता जगा वर्मा (19), ग्राम पिपलुद
6. जितेन्द्र पिता शिवराम धनगर (50), ग्राम तलुन
7. विशाल पिता महेश कोली (19), ग्राम पिपलुद
8. मनीष पिता महोदय केवट (26), अंजड
9. निलेश पिता शिवशंकर यादव (22), ग्राम पिपलुद
10. रुपेश पिता कैलाश यादव (24), ग्राम पिपलुद
पुलिस की इस कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उनि राजीव सिंह औसाल, सउनि दीपक ठाकुर, प्रआर 204 देवीसिंह, प्रआर 287 प्रशांत, प्रआर 128 भारतसिंह, आर 374 राकेश, आर 652 अजय, आर 559 चम्पालाल, आर 567 आत्माराम, आर 552 संतोष, आर 232 दिलीप और सै. 88 अजय के महत्वपूर्ण योगदान के कारण यह कार्रवाई सफल हो पाई है।