
बड़वानी। एसपी जगदीश डावर ने मानवीयता दिखाते हुए और आमजनों को घायलों की मदद का संदेश देते हुए रविवार रात्री को एक घायल को जिला अस्पताल तक पहुंचाया। बड़वानी सजवानी रोड पर पिकअप और छोटा हाथी लोडिंग वाहन की टक्कर में एक सजवानी निवासी बबलू पिता सखाराम रावत घायल हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे एसपी जगदीश डावर ने घायल अवस्था में बबलू को देखा। इसके बाद एसपी घायल को स्वयं द्वारा अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में एसपी द्वारा घायल का उचित उपचार हो हॉस्पिटल के माध्यम से इसके निर्देश टीआई दिनेश सिंह कुशवाह को दिए। बता दे इसके पूर्व भी एसपी एक घायल को समय पर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा चुके है।
दिनेश सिंह कुशवाह, टीआई बड़वानी