सेंधवा

सेंधवा। हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित, लायंस कान्वेंट हायर सेके. स्कूल का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा

सेंधवा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा 2025 के परिणाम आज घोषित किए गए। लायंस कान्वेंट हायर सेके. स्कूल का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। छात्र अनमोल अग्रवाल ने कामर्स संकाय में 95.6ः लाकर बड़वानी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं अकाउंट विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया तथा अनंतराज श्रीवास्तव ने आर्ट्स ( ह्यूमैनिटीज) संकाय में 95ःअंक प्राप्त कर बड़वानी जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इसी प्रकार गणित संकाय में सौम्य पालीवाल ने 90.60:, अनन्या सोनी ने 89ः अंक ,प्रणव सोनी ने जीवविज्ञान मेें 88.40ः और दर्शना जोश ने जीवविज्ञान मेें 86ः अंक प्राप्त किए।

d83fc5c1 17f6 4aa9 a87e 7fe71a8dd4c3

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल, क्लब के पदाधिकारियों, लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य, उप प्राचार्य विद्यालय स्टाफ ने हर्ष व्यक्त कर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

068d07e9 c6ea 46bb a036 38982577f8da 7e528ca9 ffde 462b 9576 889fc8dda8b2

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button