बड़वानी। विशिष्ट संस्थाओं के प्राचार्याे की बैठक का हुआ आयोजन, कलेक्टर ने दिए निर्देश

बड़वानी। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यालय बड़वानी के परिसर में समस्त विशिष्ट संस्थाओं सी.एम. राईज स्कूल, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं कन्याा शिक्षा परिसर के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में वर्ष 2023-24 की बोर्ड परीक्षा में कम परिणाम देने वाली संस्थाओं को वर्तमान शैक्षणिक सत्र में विस्तृ्त कार्य योजना बनाकर शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम हेतु निर्देश दिये गये । साथ ही समस्त विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षावार प्रवेश, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं मोबाईल फोन के उपयोग नहीं किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये ।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अध्य्यनरत विद्यार्थियों को डीटीएच प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा प्रदाय करने, पाठय पुस्तकें एवं स्टेशनरी प्रदाय करने, पुस्तकालय का संचालन । इस हेतु राज्य स्त़रीय कोर समिति की अनुशंसा के आधार पर प्रेषित सूची अनुसार नवीन एवं उपयोगी पुस्तुकें क्रय किये जाने, विद्यार्थियों के शाला में नियमित एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु प्रयास, प्रत्येक विद्यालय की प्रयोगशाला में नियमित रूप से प्रैक्टिकल कार्य कराये जाने, कठिन अवधारणाओं को सिखाने हेतु ऑनलाइन/डिजिटल/दृश्य-श्रव्य सामग्री के माध्यम से अध्यापन कराये जाने, क्रीड़ा सामग्री, खेलकूद गतिविधियों एवं खेलकूद मैदान एवं शैक्षणिक भ्रमण संबंधी बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई ।
साथ ही निर्देशित किया गया कि मासिक, त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम का विश्लेषण कर कमजोर परीक्षा परिणाम वाले विषयों एवं छात्रों का चिन्हांकन कर कमियों को दूर करने के प्रयास किये जाये। वार्षिक अकादमिक कैलेण्डर अनुसार कोर्स पुरा कराये जाने एवं अकादमिक गतिविधियों की समीक्षा की गई । शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को विषयवार, माहवार एवं ईकाईवार कोर्स पूर्ण कराये जाने संबंधी निर्देश दिये गये । प्रत्येंक विद्यालय में कक्षावार टाईम टेबल नियमित एवं रेमेडियल कालखण्ड सहित प्रत्येंक कक्षा के बाहर चस्पा किया जाने, शिक्षकों द्वारा शिक्षक डायरी अनिवार्यतः संधारित की जाने एवं प्राचार्य द्वारा उसकी सतत समीक्षा किये जाने, विद्यार्थियों को लेखन अभ्यास कराने हेतु नियमित रूप से कक्षा कार्य एवं गृह कार्य दिया जाने और विषय शिक्षकों द्वारा नियमित चेक किया जाने संबंधी निर्देश दिये गये ।