
राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार बड़वानी को सौंपा ज्ञापन
बड़वानी। बांग्लादेश में हिंदू उत्पीड़न को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय पर विशाल सभा व रैली निकाली गई। जिसमें जिले से बड़ी संख्या में हिंदू समाज शामिल हुआ। अयोध्याधाम फूटबाल मैदान से कारंजा, एमजी रोड, कचहरी रोड, पुराना कलेक्ट्रेट, श्रीराम चौक कोर्ट चौराहे पहुंचकर ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार बड़वानी को दिया। ज्ञात हो कि बांग्लादेश में अगस्त माह से हिंदुओं की हत्या, घर, धार्मिक स्थानों को जलाने, महिलाओ के साथ अत्याचार, संतो की गिरफ्तारी करने की घटनाएं हुई है। इन सबके बाद भी बांग्लादेश सरकार मौन है। उक्त घटनाओं को लेकर हिंदू समाज ने अपना आक्रोश व्यक्त किया ।

