
बड़वानी। प्रतिभा योजनान्तर्गत एकेडमिक वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिये अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियो के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये है।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री शक्तिसिंह चौहान से प्राप्त जानकारी अनुसार जिन्होने इस योजना के अंतर्गत निर्धारित पाठ्यक्रम में शासकीय संस्थाओं में प्रवेश लिया है, उनके द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन राशि का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु डच्ज्।।ै च्व्त्ज्।स् पर आनलाईन आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। प्रतिभा योजना में आनलाईन आवेदन की की प्रारंभिक एवं अंतिम तिथि इस प्रकार है। वर्ष 2023-24 के लिये प्रारंभिक तिथि 28 जून एवं आवेदन करने के अंतिम तिथि 30 जुलाई है। इस प्रकार वर्ष 2024-25 में आवेदन की प्रारंभिक तिथि 28 जून एवं आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है।