
बड़वानी। सरदार सरोवर डूब क्षेत्र में नर्मदा समग्र न्यास द्वारा नदी एम्बुलेंस का संचालन किया जा रहा है । जो सरदार सरोवर डूब क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। मध्यप्रदेश के धार, बड़वानी अलीराजपुर जिला, महाराष्ट्र के नंदुरबार जिला और गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के नर्मदा नदी किनारे स्थित आवश्यकता युक्त गांवों एवं फलियों में अपनी स्वस्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराती है। साथ ही डूब क्षेत्र के कोट बांधनी, सादरी ओर जलसिंधी गांव में बच्चों की शिक्षा हेतु संस्कार केंद्रों का भी संचालन किया जा रहा है जिसमे 150 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहै है। इन्ही संस्कार केंद्रों के बच्चों को महाराष्ट्र के नर्मदा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा नर्मदा समग्र न्यास द्वारा चलाये जा रहे संस्कार केंद्रों के बच्चों को आगामी शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु 150 से अधिक बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई जिसमे बच्चों को स्कूली बेग, कंपास बॉक्स, कापी, पेन पेंसिल, ड्राइंग बुक वितरित की गई।




