मुख्य खबरे

सेंधवा विधायक ने महिलाओं को मिठाई खिलाकर महिला दिवस की बधाई दी

-विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण कर समस्याएं जानी।

सेंधवा। अंचल के ग्राम चाचरियापाटी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधायक श्री मोंटू सोलंकी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद महिलाओं को मिठाई खिलाकर महिला दिवस की बधाई दी। बता दे पिछले दिनों निरीक्षण के बाद विधायक ने अस्पताल में दवाई की कमी, बेड पर पड़े गद्दे, टूटी पलंग और स्टॉप नर्स की कमी जैसी समस्याओं को सीएमएचओ और सीबीएमओ को बताया था। जिस पर आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामग्री उपलब्ध हुई। विधायक श्री मोंटू सोलंकी ने जिसमें चाचरिया सेक्टर के 9 सेंटर और भामपुरा सेंटर के 8 सेंटरों की सामग्री का वितरण किया गया।

विधायक ने अस्पताल में मरीजों के इलाज के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि अस्पताल कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए। दवाई पर्याप्त माता में उपलब्ध रखे। दवाई खत्म होने से पहले मांग कर लेने की बात कही। विधायक ने कहा कि जब तक संभव हो डिलेवरी के लिए आई महिला को यहीं उपचार दिया जाए।
77fefc3f da7c 4f28 adc8 9c59a336c6fd
एंबुलेंस की व्यवस्था कराएंगे-
उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते हैं, इसलिए उन्हें परेशानी होती है। अस्पताल के डॉक्टरों ने 108 एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण समस्या उत्पन्न होने की बात कही। जिस पर विधायक ने एंबुलेंस की व्यवस्था करने की बात कही। विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया। अस्पताल में गंदगी दुरुस्त करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान, पंकज मालवीया, अंतिम मालवीय, अरुण गुप्ता, डॉ, रितेश बारेला, जुबेर खान, राजेंद्र सुलिया, स्टॉप नर्स, एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button