बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी। जनसामान्य को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- सांसद गजेंद्र सिंह पटेल

सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने की जिला चिकित्सालय बड़वानी में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक समीक्षा बैठक की

बड़वानी। रमन बोरखड़े। खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने जिला चिकित्सालय बड़वानी में स्वास्थ्य अधिकारियों एवं चिकित्सकों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान चिकित्सा व्यवस्थाओं, मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं एवं आवश्यक सुधारों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सांसद श्री पटेल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसामान्य को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिला अस्पताल अधिकारियों को आवश्यक सुधार तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए, जिससे प्रत्येक नागरिक को उत्तम चिकित्सा सुविधाएं सहज रूप से प्राप्त हो सकें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में हमारी सरकार जनहित में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के संकल्प को साकार कर रही है। और हम सभी को मिलकर इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रहना होगा ताकि हर व्यक्ति को उत्तम और सुगम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
925f2d1b 0366 4e38 b4dd e14fcf14ab86

सांसद के प्रयास से जिले को मिली एक और उपलब्धि –
सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने आज जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक का निरीक्षण किया और वहीं ब्लड सेपरेशन यूनिट का भी शुभारंभ किया, जिसका संचालन आज से शुरू हो गया है। यह स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे मरीजों को बेहतर रक्त प्रबंधन और आवश्यक रक्त घटकों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
इस विषय को सांसद पटेल ने पूर्व में जिला समन्वय बैठक (दिशा समिति बैठक) में उठाया था, जिसके परिणामस्वरूप यह सुविधा आज साकार हुई। इस पहल से ज़िले के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्राप्त होंगी और ज़रूरतमंदों को समय पर आवश्यक रक्त मिल सकेगा।
4f530837 5659 40c1 ad3f 634478f5b2fd 1

बैठक में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ.अनीता सिंगारे पूर्व भाजपा बड़वानी नगर अध्यक्ष मिथुन यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक, एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
802e7eed 0b98 4987 9e9f 71927852f630

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button