बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी। खरीदी केन्द्रों व मण्डी में औचक निरीक्षण करे, जिले के सभी स्टाप डेम के गेट लगाये जाना सुनिश्चित करे – कलेक्टर

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
बड़वानी। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार को एसडीएम कार्यालय सेंधवा में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया कि वह अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को लेकर पूर्णरूप से अवगत रहे एवं शीघ्रता से संतुष्टिपूर्वक निराकरण करे।
सीएम हेल्प लाइ्रन की 100 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों का त्वतिर निकरारण करना सुनिश्चित किया जावे। मांग आधारित और फोर्स क्लाज शिकायतों को ठीक से बंद करवाये।
बैठक में दिये गये अन्य निर्देश
- 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले के समस्त नगरीय निकायों के सीएमओं एवं जनपदों के सीएमओ लक्ष्य अनुसार प्रगति लाते हुए कार्ड बनाये। साथ ही जिन नागरिकों के डुप्लीकेट समग्र आईडी बने हुए है उन्हे चिन्हांकित कर मृत व्यक्तियों के नाम डिलीट करे। वही अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाये।
- जिले के समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ एवं ईई आरईएस को निर्देशित किया कि सभी स्टाप डेम के गेट लगाये जाना सुनिश्चित करे। जहां गेट नही है वहां बोरी बंधान करे ताकि जल संरक्षण किया जा सके।
- राजस्व महाअभियान 3.0 के संबंध में राजस्व संबंधी सेवाओं एवं कार्यो का शीघ्र निपटान किया जाये।
- जिले में चल रही कपास खरीदी के संबंध में समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे खरीदी केन्द्रों एवं मण्डी पर जाकर औचक निरीक्षण करे एवं खरीदी के कार्य पर सतत् निगरानी रखे। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश बड़वानी से आनलाइन माध्यम से तथा एसडीएम सेंधवा श्री आशीष, एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, एसडीएम राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल, एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया सहित समस्त विभागों के जिलाधिकारी सेंधवा एसडीएम कार्यालय में उपस्थित थे।