बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी। कार्यों की गुणवत्ता एवं उपयोगिता की नियमित जांच की जाए- कलेक्टर

कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत सेंधवा जनपद के 121 और निवाली के 24 स्वीकृत कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बड़वानी। रमन बोरखड़े। प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य जनजातीय आबादी वाले ग्रामो में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर उन्हें आदर्श ग्रामो में परिवर्तित करना है। जिसके तहत आंगनवाड़ी भवन निर्माण, आंगनवाड़ी भवन परिसर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण और शौचालय निर्माण, उचित मूल्य दुकान निर्माण कार्य, विद्यालय एवं छात्रावास आश्रमो में शौचालय निर्माण एवं अतिरिक्त कार्य आदि कार्य किये जा रहे है। ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच, उपयंत्री तथा जीआरए पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें, आवंटित कार्य समय पर प्रारंभ हो और समय सीमा में पूर्ण हो ताकि लम्बित होने के कारण अतिरिक्त खर्च न बढ़े । उपयंत्री फील्ड में जाकर स्वयं कार्य की गुणवत्ता एवं उपयोगिता की जांच करें, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर टेक्निकल गाइडेंस, (तकनीकी मार्गदर्शन) भी दे । जनपद पंचायत सीईओ इसकी सतत मानिटरिंग करे ।

कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर ने उक्त बाते मंगलवार को कलेक्टरेट सभागृह में प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना 2021-22 के अंतर्गत स्वीकृत कार्यो की ग्राम पंचायत वार विस्तृत समीक्षा बैठक के दौरान कही । इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री काजल जावला, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अजय कुमार गुप्ता, आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री योगेश तिवारी सहित समस्त जनपदो के सीईओ उपस्थित थे ।

बैठक में दिये गये अन्य निर्देश

– सेंधवा विकासखण्ड के अंतर्गत कुल 121 स्वीकृत कार्य में से पूर्ण, प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यो की समीक्षा कर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत घेगांव, खुरमाबाद, धनोरा में कार्य स्थिति ठीक न होने पर सीईओ जनपद पंचायत सेंधवा को निर्देशित किया कि संबंधित सचिव को नोटिस देकर 15 दिवस का वेतन काटे, अगर फिर भी काम न करें तो निलम्बित करने की कार्यवाही करें । साथ ही मेंदल्यापानी में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य की टेस्ट रिपोर्ट उपयंत्री से बनवाकर भेजने हेतु निर्देशित किया ।

– ऐसे ग्राम पंचायत जहॉ कार्य भौतिक रूप से पूर्ण हो चुके, वे मूल्यांकन कर पूर्णता प्रमाण पत्र जिला पंचायत एवं सहायक आयुक्त जनजातीय विकास विभाग को भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही जहॉ भी छोटे कार्य जैसे पेंटिंग, पैवर ब्लाक लगाना, टाईल्स लगाना आदि शीघ्रता से पूर्ण करें ।

– निवाली विकासखण्ड में स्वीकृत 24 कार्यो की समीक्षा कर ग्राम पंचायत कानपुरी, झरीमाता में काम संतोषजनक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त कर उपयंत्री को स्वयं निरीक्षण कर प्रतिवेदन भेजने हेतु निर्देशित किया । जनपद पंचायत सीईओ को उचित निगरानी में कार्य पूर्ण करवाने हेतु निर्देश दिये ।

– समस्त उपयंत्री को निर्देशित किया कि जब भी भवन निर्माण कार्य करें तो पूर्ण फिनिशिंग के साथ काम साैंपे।
जैसे भवन में कही भी सरिये न निकले हो, उन्हें कटवाये, भवन के आसपास की जगह में अतिरिक्त मलबा हटवाकर समतलीकरण करवाये, पीडीएस भवन निर्माण में क्षमता का ध्यान रखे, चाइल्ड फ्रेडली टायलेट ( बच्चो के अनुरूप टायलेट ) का निर्माण करवाये, टायलेस में पानी की व्यवस्था है या नही यह भी जांच कर सुनिश्चित करें ।

– पानसेमल विकासखण्ड में ग्राम पंचायत बांदरियाबड़, भातकी, कानसुल में पीडीएस भवन निर्माण में क्षमता की जांच कर उपयंत्री से प्रतिवेदन मांगा एवं जहॉ भी संभव हो वहॉ सुधार करने हेतु निर्देश दिये गये ।

– आगामी समीक्षा बैठक में प्रगतिरत कार्यो की नवीन फोटोस जियोटेक के साथ लगाने हेतु सख्त निर्देश दिये ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button